चेक बाउंस होने पर चैक देने वाले व्यक्ति पर अथवा चेक लेने के बाद चैक में हेर फेर करने वाले को चैक से जुड़े अपराध के लिए सजा हो सकती है। लेकिन कौन-कौन से कारण से यह सजा हो सकती है इसे विस्तार से समझिये। कारण: खाते में पर्याप्त धन की कमी होने आदि के कारण चैक की बाउंस हो जाना - जहां किसी व्यक्ति द्वारा किसी खाते में किसी भी व्यक्ति को किसी भी ऋण या अन्य दायित्व के पूरे या आंशिक रूप में , भुगतान के लिए उस खाते द्वारा किसी भी राशि का भुगतान करने के लिए उसके द्वारा जारी किसी भी चेक को बैंक द्वारा भुगतान न किए जाने पर वापस किया जाता है , या तो उस खाते के क्रेडिट में पड़ी धन राशि चेक का सम्मान करने के लिए अपर्याप्त है या उस बैंक से किए गए समझौते के अनुसार भुगतान की गई राशि अधिक है , ऐसे व्यक्ति द्वारा इस अधिनियम के किसी भी अन्य प्रावधान के प्रति पूर्वाग्रह के बिना , एक अपराध करना माना जाएगा। इस अपराध के लिए कारावास जो दो साल तक हो सकता है के साथ दंडित किया जा सकता है या जुर्माने से जो चेक की राशि से दो गुना तक हो स...