सत्यमेव जयते!

Today's News

क्या आपके मन में भी हैं ये सवाल कि गाड़ी कौन सी खरीदें? पुरानी गाड़ी खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए? कार खरीदना है तो कैसे खरीदें?

आप अगर सेकेंड हैंड कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए काम की हो सकती है। सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदने में की गई जल्दबाज़ी आपको ज़िन्दगी भर के लिए मुसीबत में डाल सकती है। इसलिए सेकंड हैंड गाड़ी खरीदने से पहले बहुत बारीकी से जाँच परख कर लेना चाहिए।

  1. गाड़ी कौन सी खरीदें?
  2. पुरानी गाड़ी खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए?
  3. कार कितने तरह के होते हैं?
  4. कार खरीदना है तो कैसे खरीदें?

सेकंड हैंड में सबसे अच्छी कार कौन सी है?

  • मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Wagon R)
  • मारुति स्विफ्ट (Swift)
  • ह्यूंदै ग्रैंड आई10 नियॉस (Hyundai Grand i10 Nios)
  • रेनो क्विड (Renault Kwid)
  • फोर्ड फिगो (Ford Figo)

पुरानी गाड़ी खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए?

पुरानी कार खरीदते से पहले इन बातों का रखें ध्यान

  • गाड़ी की Test Drive ज़रुर करें
  • टेस्ट ड्राइव अच्छी और खराब दोनों सड़कों पर करें
  • कार का अंदरूनी टेंपरेचर जरूर चेक करें
  • कार से आने वाली सभी आवाजों को ध्यान से सुनें की कहीं कुछ खट पट की आवाज तो नहीं आ रही
  • गाड़ी से निकलने वाला धुआं चेक करें इससे इंजन की स्थति पता चलेगी 
  • स्टीयरिंग चेक, ब्रेक, हैण्ड ब्रेक, चाभी सब चेक करें
  • इलेक्ट्रिकल पार्ट्स जैसे USB, बैटरी आदि चेक करें
  • इंजन नंबर, चेचिस नंबर वाहन नंबर भी चेक करें ज़रूर चेक करें 

कार कितने तरह के होते हैं?

प्रकार के और बनावट के आधार पर कारों के 10 सेगमेंट होते हैं

  • मिनी कार
  • कॉम्‍पैक्‍ट कार
  • हैचबैक कार
  • सेडान कार
  • लक्‍जरी कार
  • यूटिलिटी वाहन
  • मल्‍टी यूटिलिटी वीकल/मल्‍टी परपस वीकल
  • एसयूवी

कार खरीदना है तो कैसे खरीदें?

सबसे पहले यह तय करें की कार किस कंपनी की लेनी है। फिर अपनी ज़रूरत के हिसाब से तय करें कि कार नई खरीदनी है या पुरानी। आपको कार बड़ी फैमिली के लिए चाहिए या फिर न्यूक्लियर या छोटी फैमिली के लिए।

कार की इंश्योरेंस कराते समय सतर्क रहें

गाड़ी खरीदते समय इंश्योरेंस करवाना सबसे जरूरी होता है। बिना इंश्योरेंस के गाड़ी चलाने पर भारी जुर्माना हो सकता है।

https://www.judicialguru.in/

कार की मेंटेनेंस खर्च को समझें

कार जीतनी पुरानी होगी गाड़ी पर मेंटेनेंस उतना अधिक होगा। इसलिए गाड़ी का इंस्पेक्शन इस बात को ध्यान में रखते हुए करें।

पुरानी गाड़ी खरीदने के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है?

अगर आप अपनी पुरानी गाड़ी को ऑनलाइन माध्यम से खरीदना चाहते हैं तो आप इसके लिए देश में कई प्रचलित कुछ वेबसाइट्स या ऐप्स का सहारा ले सकते हैं। इन ऐप्स में Car 24, Spinny और OLX सहित तमाम तरह के प्लेटफॉर्म शामिल हैं। इन सभी प्लेटफॉर्म सेकंड हैंड कारों पर एक से बढ़कर शानदार डील मिल जाएगी

सबसे सस्ती कार कितने रुपए की आती है?

5 सबसे सस्ती CARS और इसके फीचर्स क्या हैं इस जानकारी से समझ सकते हैं

  • मारुति ऑल्टो K10 STD (Maruti Alto K10 STD) कीमत- 3.99 लाख से 4.36 लाख रुपए ...
  • दस्तुन रेडी-गो (Datsun Redi-GO) कीमत- 3.98 लाख से 5.96 लाख रुपए ...
  • रेनॉल्ट क्विड (Renault Kwid) कीमत- 4.58 लाख से 5.71 लाख रुपए ...
  • मारुति एस प्रेसो (Maruti S-Presso)
  • ह्युंडई ईऑन (Hyundai Eon)

यूज्ड कार कितने साल पुरानी खरीदनी चाहिए?

कोई गाड़ी यदि "जैसी नई" दिख रही है और इंजन भी नये जैसा है तो ऐसी गाड़ी खरीदना समझदारी होती है। आमतौर पर 2 से 8 साल पुरानी उपयोग की गई कार खरीदना सबसे अच्छा होता है। लेकिन इतना अवश्य ध्यान दे की पुरानी गाड़ी नई कीमत में न खरीदें।

पुरानी गाड़ी खरीदने के लिए क्या करना चाहिए?

कार मालिक से जरूर डॉक्यूमेंट्स मांगे। सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदने जाएं तो वाहन मालिक से उसके कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की डिमांड अवश्य करें। डॉक्यूमेंट्स की ज़रूरत गाड़ी ट्रांसफर करवाने के लिए ज़रूरी होती है, जैसे-

  • पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • प्रदूषण मुक्त प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • 4 पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो 
  • पते का प्रमाण
  • NOC या शपथपत्र

गाड़ी नाम ट्रांसफर कितने दिन में हो जाती है?

पेमेंट करने के बाद आपको सभी डॉक्यूमेंट RTO ऑफिस भेजने होंगे। सभी डॉक्यूमेंट की वैरिफिकेशन होने के बाद आपकी गाड़ी आसानी से ट्रांसफर हो जाएगी। एक बार गाड़ी ट्रांसफर होने के बाद आरसी मात्र 7 दिनों में आपके घर आ जाएगी।

गाड़ी के कागज (आरसी) कैसे चेक करे?

गाड़ी के आरसी यानी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आप parivahan.gov.in ऑफिसियल वेबसाईट पर जा कर चेक कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट पर जाने के बाद Know Your Vehicle Details पर क्लिक करना होगा फिर Vehicle Number को भरने के बाद गाड़ी के कागज चेक कर सकते है।

15 साल पुरानी कार का क्या होगा?

सरकार की नए निर्देश के अनुसार अब 15 साल पुरानी कार को स्क्रैपिंग में डाल दिया जायेगा मतलब ये है कि अगर किसी के पास 15 साल से ज्यादा पुरानी कार है तो उसका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा। उस गाड़ी को रोड पर नहीं चला सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता पकड़ा गया तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है।

कार को कितने साल तक चला सकते हैं?

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल वाहनों को 15 साल और डीजल वाहनों को 10 साल तक की चला सकते हैं इसके बाद इन्हें अमान्य घोषित कर दिया जायेगा। अन्य राज्यों के लिए यह नियम इस प्रकार है कि 15 साल से पुराने हर निजी वाहन को हर पांच साल में नवीनीकरण के लिए आवेदन करना होगा।

क्या भारत में 15 साल से पुराने वाहनों पर प्रतिबंध लग जायेगा?

अभी यह नियम केवल राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में लागू है कि पेट्रोल वाहन 15 साल और डीजल वाहनों को 10 साल तक ही चला सकते हैं इसके बाद यह कबाड़ हो जायेगा। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि देश की राजधानी दिल्ली को प्रदूषण मुक्त रखा जा सके। अभी फ़िलहाल सरकार का ऐसा कोई मंतव्य नहीं है। वर्तमान में भारत में कम से कम 1.2 करोड़ वाहन स्क्रैपिंग के पात्र हैं।

ओरिजिनल आरसी और डुप्लीकेट आरसी में क्या अंतर है?

मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार, आरसी अपने मूल जारी होने के 15 साल बाद समाप्त हो जाती है, जिसके बाद इसे नवीनीकरण की आवश्यकता होती है। दूसरी ओर, मूल आरसी खो जाने या जल जाने पर डुप्लीकेट आरसी जारी की जाती है।

आरसी ट्रांसफर कैसे होती है?

आरसी यानि रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का ट्रांसफर RTO ऑफिस जाकर या फिर ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। गाड़ी खरीदने के बाद आरसी ट्रांसफर बहुत ज़रूरी होता है इसके बिना आप गाड़ी के असली मालिक नहीं कहे जायेंगे। आरसी ट्रांसफर करने के लिए जरूरी दस्तावेज। आरसी ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए बस सरकारी वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाएं और एक अकाउंट बनाएं और जरूरी डिटेल्स भरें। आरसी ऑनलाइन ट्रांसफर करने पर राज्य द्वारा तय रुपये का शुल्क देना होगा। फॉर्म भरने के बाद इसे डाउनलोड करें और उस आरटीओ में जमा करें जिसे आपने उक्त फॉर्म को भरते समय चुना था।

क्या बिना आरसी के गाड़ी चला सकते हैं?

मोटर वाहन अधिनियम की धारा 180 के तहत यदि कोई व्यक्ति बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाता है तो उस पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके साथ 3 महीने तक जेल भी हो सकती है। ट्रैफिक चेकिंग के दौरान सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स की हार्ड कॉपी का होना जरूरी है। इसे चाहे तो आप डिजिटल रूप में डीजी लाकर में भी रख सकते हैं।

यदि आप किसी मामले में निःशुल्क क़ानूनी सहायता चाहते हैं या किसी वरिष्ठ अनुभवी वकील से किसी प्रकार की क़ानूनी सलाह लेना चाहतें हैं तो हमसे Facebook, Whatsapp, Sharechat, Telegram, Instagram, YouTube, E-mail या Phone (Phone No: 83 18 43 71 52) आदि में से किसी भी प्रकार से संपर्क कर सकतें हैं। सभी सोशल मीडिया का लिंक इसी वेबसाइट पर ऊपर दिया गया है। साथ ही Judicial Guru® चैनल को YouTube पर अभी Subscribe करें। @judicialguru

Comments

ख़बरें सिर्फ़ आपके लिए!

तलाक लेने में कितना खर्च आयेगा और यह खर्च कौन देगा? तलाक लेने से पहले यह कानून जान लें!

पति तलाक लेना चाहता और पत्नी नहीं तो क्या किया जाना चाहिए?

अब चेक बाउंस के मामले में जेल जाना तय है! लेकिन बच भी सकते हैं अगर यह क़ानूनी तरीका अपनाया तो!

तलाक़ के बाद बच्चे पर ज्यादा अधिकार किसका होगा माँ का या पिता का?

जानिए, पॉक्सो एक्ट (POCSO) कब लगता है? लड़कियों को परेशान करने पर कौन सी धारा लगती है?

बालिग लड़की का नाबालिग लड़के से शादी करने पर अपराध क्यों नहीं है? और क्या नाबालिग लड़की अपनी मर्ज़ी से शादी कर सकती है?

जमानत क्या है और किसी व्यक्ति की जमानत कैसे ले सकते हैं?

जानिए दाखिल खारिज़ क्यों ज़रूरी है और नहीं होने पर क्या नुकसान हो सकतें हैं?

लीगल खबरें आपके लिए!