सत्यमेव जयते!

Today's News

शादी में दुल्हन को मिली सम्पति का सात साल के लिए होगा क़ानूनी करार?

शादी में मिली ज्वेलरी व संपत्ति 7 साल के लिए महिला के नाम हो

सुप्रीम कोर्ट ने दहेज मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इसे रोकने वाले कानून को मजबूत करने की जरूरत है। मौजूदा कानूनों पर फिर से विचार की जरूरत है।

अदालत से दहेज निरोधक कानून को सख्त करने के साथ शादी के समय दी जाने वाली ज्वेलरी और दूसरी संपत्ति 7 साल तक लड़की के नाम किए जाने की अर्ज़ी लगाई गई है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह मामला बेहद अहम है, लेकिन याचिकाकर्ता के लिए सही होगा कि वह लॉ कमीशन के सामने यह सुझाव दें। लॉ कमीशन चाहे तो कानून को सख्त करने पर विचार कर सकता है और इस पर कानून बनाने पर विचार कर सकता है

अर्जी में कहा गया शादी से पहले एक प्री मैरिज काउंसलिंग की व्यवस्था हो। इसके लिए करिकुलम कमीशन बनना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इसमें संदेह नहीं है कि दहेज समाज के लिए हानिकारक है। याचिकाकर्ता ने मामले में जो गुहार लगाई है उसमें कहा गया है कि दहेज निरोधक ऑफिसर होना चाहिए, जैसे आरटीआई (RTI) ऑफिसर होता है।

आर्थिक सुरक्षा के लिहाज़ से वरदान होगा यह प्रावधान

अधिवक्ता आशुतोष कुमार ने बताया कि वर्तमान में शादी के बाद अनबन होना और मुद्दा तलाक या घर निकासी तक पहुचना आम हो चला है ऐसे में यह कानून एक महिला के लिए आर्थिक सुरक्षा के लिहाज़ से वरदान साबित होगा जिससे महिला को आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जा सकेगी।

कोर्ट ऐसे आदेश पारित नहीं कर सकता है!

कोर्ट ने कहा कि कोर्ट ऐसे आदेश पारित नहीं कर सकता हैं, क्योंकि यह विधायिका का काम है। ज्वेलरी और संपत्ति महिलाओं के नाम 7 साल करने की अर्ज़ी पर कोर्ट ने  कहा कि यह काम विधायिका का है और विधायिका  को इस पर अवश्य विचार करना चाहिए।

www.judicialguru.in

शादी से पहले प्री मैरिज कोर्स जरूरत

अदालत से गुहार लगाई गई है कि शादी से पहले प्री मैरिज कोर्स होना चाहिए। इसके लिए करिकुलम कमीशन हो, जिसमें लीगल एक्सपर्ट, शिक्षाविद, मनोवैज्ञानिक वगैरह हो, ताकि शादी से पहले कपल की काउंसलिंग हो सके। और तलाक जैसी परिस्थिति उत्पन्न होने पर कपल की काउंसलिंग की जा सके।

Legal Helpके लिए हमें फेसबुक मैसेंजर से संपर्क करें!

Comments

Unknown said…
How to Make Money from Betting on Sports Betting - Work
(don't worry if you หารายได้เสริม get it wooricasinos.info wrong, though) The septcasino.com process involves placing bets on different events, but it can also be done gri-go.com by using the

ख़बरें सिर्फ़ आपके लिए!

तलाक लेने में कितना खर्च आयेगा और यह खर्च कौन देगा? तलाक लेने से पहले यह कानून जान लें!

पति तलाक लेना चाहता और पत्नी नहीं तो क्या किया जाना चाहिए?

अब चेक बाउंस के मामले में जेल जाना तय है! लेकिन बच भी सकते हैं अगर यह क़ानूनी तरीका अपनाया तो!

तलाक़ के बाद बच्चे पर ज्यादा अधिकार किसका होगा माँ का या पिता का?

जानिए, पॉक्सो एक्ट (POCSO) कब लगता है? लड़कियों को परेशान करने पर कौन सी धारा लगती है?

बालिग लड़की का नाबालिग लड़के से शादी करने पर अपराध क्यों नहीं है? और क्या नाबालिग लड़की अपनी मर्ज़ी से शादी कर सकती है?

जमानत क्या है और किसी व्यक्ति की जमानत कैसे ले सकते हैं?

जानिए दाखिल खारिज़ क्यों ज़रूरी है और नहीं होने पर क्या नुकसान हो सकतें हैं?

लीगल खबरें आपके लिए!