सत्यमेव जयते!

Today's News

वन नेशन वन अकाउंट की शुरुआत, अब देश भर में होगा एक बैंक अकाउंट!

वन नेशन वन राशन के बाद अब वन अकाउंट की डिमांड

देश भर में एक जैसी सेवा प्रदान करने के लिए राजधानी समेत आसपास के जिलों में वन नेशन वन राशन की व्यवस्था के बाद अब वन अकाउंट की बात होना शुरू हो गई है। अनाज बेचने के बाद किसान अपने मनमाफिक अकाउंट में रकम ट्रांसफर करवाना चाहते हैं। इसके लिए किसानों ने धान खरीद से जुड़े अधिकारियों को अपनी समस्याएं बताई और एक अकाउंट रजिस्टर करने की मांग भी उठाई है।

राशन क्रय केंद्रों पर धान बिकने के बाद उसकी रकम सीधे किसान के खाते में ट्रांसफर हो रही है। रकम उन्हीं खातों में ट्रांसफर हो रहा है जो हाल ही में आधार कार्ड से लिंक हुआ है। अगर पुराने अकाउंट है पहले से आधार नंबर से लिंक है तो उन्हें ट्रांसफर नहीं हो रही है। लिहाजा किसान जिस अकाउंट में ट्रांसफर करवाना चाह रहें, उनमें ट्रांसफर नहीं हो पा रही है।

www.judicialguru.in

बाराबंकी के राजकिशोर ने उच्च अधिकारियों को बताया कि हिमाचल में नौकरी करते थे। सेवानिवृत्त होने के बाद वापस आकर खेती कर रहे हैं। इस बार  उन्होंने क्रय केंद्र पर धान बेचा तो उसकी रकम उनके हिमाचल स्थित बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो गई। इसकी वजह से उन्हें पैसे निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लखीमपुर के किसान अमनदीप ने भी आरएफसी के अधिकारियों को बताया कि उनके पास तीन बैंक अकाउंट है जो अकाउंट हाल ही में आधार कार्ड से लिंक हुआ है, उसी में धान बिक्री की रकम ट्रांसफर हो गई। इससे उन्हें भी परेशानी हो रही है।

किसानों ने आरएफसी के अफसरों से अपने मनमाफिक बैंक अकाउंट में बिक्री की रकम ट्रांसफर करने की मांग की है। उनका कहना है कि रकम ट्रांसफर करने के लिए सभी किसानों से उनका अकाउंट भी लेकर पूछ कर उसे लिंक किया जाए, ताकि बिक्री की रकम उसी खाते में भेजी जाए ।

रकम पहुँचते ही कट जाता है बकाया 

लोन लेने वाले किसानों के खाते में रकम पहुंचते ही उनका बकाया काट लिया जा रहा है। लिहाजा किसानों के आगे से काम प्रभावित हो रहे हैं। इसलिए किसान अनाज की बिक्री से मिलने वाली धनराशि को अपने किसी पर्सनल अकाउंट में ट्रांसफर करवाना चाह रहे है। एक अधिकारी की मानें तो क्रेडिट कार्ड से लोन ले चुके किसानों ने एक अकाउंट निर्धारित करने की मांग की है। विभाग की ओर से एक अकाउंट रजिस्टर करने को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है।

Comments

ख़बरें सिर्फ़ आपके लिए!

तलाक लेने में कितना खर्च आयेगा और यह खर्च कौन देगा? तलाक लेने से पहले यह कानून जान लें!

पति तलाक लेना चाहता और पत्नी नहीं तो क्या किया जाना चाहिए?

अब चेक बाउंस के मामले में जेल जाना तय है! लेकिन बच भी सकते हैं अगर यह क़ानूनी तरीका अपनाया तो!

तलाक़ के बाद बच्चे पर ज्यादा अधिकार किसका होगा माँ का या पिता का?

जानिए, पॉक्सो एक्ट (POCSO) कब लगता है? लड़कियों को परेशान करने पर कौन सी धारा लगती है?

बालिग लड़की का नाबालिग लड़के से शादी करने पर अपराध क्यों नहीं है? और क्या नाबालिग लड़की अपनी मर्ज़ी से शादी कर सकती है?

जमानत क्या है और किसी व्यक्ति की जमानत कैसे ले सकते हैं?

जानिए दाखिल खारिज़ क्यों ज़रूरी है और नहीं होने पर क्या नुकसान हो सकतें हैं?

लीगल खबरें आपके लिए!