अंतर धार्मिक विवाह करने के लिए किसकी अनुमति ज़रूरी है? क्या कोर्ट मैरिज रजिस्ट्रार विवाह पंजीकरण करने से इनकार कर सकता है? जानिए प्राविधान

विवाह के बाद विवाह रजिस्ट्रेशन करवाना आपकी भविष्य सुरक्षा के लिहाज़ से भी जरूरी हो चुका है। लेकिन विवाह के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए कैसे आवेदन करें और क्या-क्या जरूरी प्रपत्र जरूरी होंगे इसकी जानकारी होना आवश्यक है।
आज हम यहाँ आपको फॉर्म भरने से लेकर रजिस्ट्रेशन करवाने तक का पूरा प्रोसेस्स बता रहें है जिससे आप का काम आसान हो जायेगा।
विवाह रजिस्ट्रेशन के लिए आधार की भूमिका सबसे अहम् है। आपको आधार कार्ड नंबर के साथ यह सहमति देनी होगी की "आधार अधिनियम 2016 के अनुसार हम (पति एवं पत्नी) अपनी आधार संख्या एवं आधार विवरण यू०आई०डी०ए०आई० प्रमाणीकरण द्वारा विवाह पंजीकरण मे उपयोग करने हेतु अपनी सहमति देते हैं।"
"I give my consent to use my Aadhaar number and Aadhaar information by UIDAI Authentication for the purpose of marriage registration as per Aadhaar Act 2016."
क्या विवाह के दोनों पक्षकार(पति एवं पत्नी) के आधार के साथ उनके मोबाइल संबद्ध/जुड़े हैं। यदि हाँ तो आप इसका आवेदन ऑनलाइन भी कर सकते हैं यदि नहीं तो आपको संबधित कार्यालय में संपर्क करना होगा।
नोट:- विवाह पंजीकरण हेतु “हां” के विकल्प का चयन करने पर विवाह प्रमाणपत्र स्वजनित तैयार होता है तथा “नहीं” के विकल्प का चयन करने पर समस्त प्रमाणपत्रों के साथ चयनित कार्यालय मे पक्षकारो को उपस्थित होना अनिवार्य है।
विवाह रजिस्ट्रेशन आवेदन पत्र हेतु जरूरी दिशा-निर्देश। यह ध्यान दें कि आवेदन पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में भरा जाना अनिवार्य है।
हिन्दी में आवेदन पत्र भरने के लिए "संरचना हिन्दी टंकण टूल", गूगल इंडिक टूल उपलब्ध रहता है या फिर आप कोई भी अन्य यूनिकोड इनेबल्ड हिंदी टाइपिंग टूल को इनस्टॉल कर सकतें हैं या संलग्न हिंदी की बोर्ड का प्रयोग कर सकते हैं।
प्रपत्र को पूर्ण सुरक्षित करने के पश्चात पंजीकरण शुल्क का ऑनलाइन भुगतान हेतु सम्बंधित विकल्प का चयन करें। भुगतान के पश्चात “भुगतान पावती” (रशीद) का प्रिंट आउट ले कर सुरक्षित रख लें।
आवेदन पत्र भरने के पश्चात अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ किसी भी कार्य दिवस में आवेदन की तिथि से 30 दिन के भीतर चयनित कार्यालय में जाकर विवाह पंजीकरण करा सकते हैं।
समस्त संलग्न (upload) किये गए प्रमाण पत्र व शपथ पत्र त्रुटिपूर्ण पाए जाने पर विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र निरस्त किया जा सकता है।
यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो हमसे Facebook, Instagram, Twitter, Koo, YouTube, Telegram आदि में से किसी भी माध्यम से आसानी से संपर्क कर सकतें हैं।
Comments