सत्यमेव जयते!

Today's News

श्रमिकों को दो किस्तों में ₹2000 भरण-पोषण भत्ता देगी सरकार!

योगी आदित्यनाथ सरकार असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत मजदूरों को 1000-1000 रुपए के दो किस्तों में भरण-पोषण भत्ता देगी। श्रम विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है। भत्ते की यह राशि असंगठित क्षेत्र के उन सभी मजदूरों को मिलेगी जो 31 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड में पंजीकृत होंगे। दो माह के लिए मजदूरों को भत्ते की पहली किस्त के तौर पर ₹1000 जनवरी में देने की तैयारी की जा रही है। यह राशि उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार व सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के माध्यम से दी जाएगी।

योगी सरकार ने विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान पेश किए गए

चालू वित्तीय वर्ष के दूसरे अनुपूरक बजट में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को ₹2000 भरण-पोषण भत्ता देने के लिए 4000 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।

उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड में अब तक लगभग ढाई करोड़ मजदूर पंजीकृत हो चुके हैं। मजदूरों के बैंक खातों में यह रकम सीधे भेजी जाएगी। शासनादेश के जरिए बोर्ड के सचिव को लाभान्वित होने वाले मजदूरों को आधार से लिंक करने का निर्देश दिया गया है। जिन असंगठित कामगारों को बोर्ड की ओर किसान सम्मान निधि या अन्य किसी माध्यम से भरण-पोषण भत्ता दिया जा रहा है, उन्हें कोई धनराशि नहीं दी जाएगी। राज्य सरकार की कोशिश है कि तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए भरण-पोषण भत्ता वितरण के लिए आवश्यक कार्यवाही जल्दी पूरी करने के लिए कहा गया है।

www.judicialguru.in

ई-श्रम कार्ड से 2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा मिलेगा

ई-श्रम कार्ड के ज़रिये घर की कामवाली बाई / नौकर, दुक़ानदार और आसपास के दुकानों में काम करने वाले नौकर/सेल्सगर्ल/सेल्सबॉय, रिक्शा चालक आदि सभी को  2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा है तथा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज है।

कौन बनवा सकता है ई-श्रम कार्ड है 

  • वे सभी व्यक्ति जिनकी उम्र 18 से 59 साल के बीच है 
  • भारत का नागरिक है
  • जो किसी भी सरकारी संस्था में नौकरी पर ना हो

कौन पात्र नहीं है 

  • जो इनकम टैक्स जमा करता है 
  • जो CPS/NPS/EPFO/ESIC का सदस्य है 
  • सरकारी नौकरी करने वाले

कैसे करें आवेदन 

पंजीयन आपके आसपास के किसी भी चॉइस सेंटर / लोक सेवा केंद्र (LSK)/CSC/ पोस्ट ऑफिस  में हो सकता है। इसके अलावा आप eshram.gov.in साइट से खुद भी पंजीयन कर सकते हैं

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड नंबर,
  • आधार कार्ड से जुड़ा हुआ रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर
  • बैंक का खाता ब्यौरा
  • जाति प्रमाण पत्र (जहाँ लागू होगा)

क्या- क्या फायदा मिलेगा

  • -2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा
  • -श्रम विभाग की सभी योजनाओं का लाभ जैसे बच्चों को छात्रवृत्ति, मुफ्त सायकल , मुफ्त सिलाई मशीन, अपने  काम के लिए  मुफ्त उपकरण आदि
  • -भविष्य में राशन कार्ड को इससे लिंक किया जायेगा जिससे देश के किसी भी राशन दुक़ान से राशन मिल जायेगा  

वास्तव में आपके आसपास दिखने वाले प्रत्येक कामगार का यह कार्ड बन सकता है। विभिन्न प्रकार के मजदूरों/कामगारों का उदाहरण,  जिनका ई-श्रम कार्ड बन सकता है  निम्नानुसार हैं:-

  • घर का नौकर - नौकरानी (काम वाली बाई),
  • खाना बनाने वाली बाई (कुक),
  • सफाई कर्मचारी,
  • गार्ड,  रेजा, कुली, रिक्शा चालक,
  • ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला (वेंडर),
  • चाट ठेला वाला, भेल वाला, चाय वाला,
  • होटल के नौकर/वेटर, रिसेप्शनिस्ट,
  • पूछताछ वाले क्लर्क,
  • ऑपरेटर,   हर दुकान का नौकर / सेल्समैन / हेल्पर,
  • ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला,
  • ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्ज़ी ,बढ़ई , प्लम्बर,
  • बिजली वाला (इलेक्ट्रीशियन),
  • पोताई वाला (पेंटर), टाइल्स वाला, वेल्डिंग वाला,
  • खेती वाले मज़दूर, नरेगा मज़दूर,
  • ईंट भट्ठा के मज़दूर, पत्थर तोड़ने वाले, खदान मज़दूर,
  • फाल्स सीलिंग वाला, मूर्ती बनाने वाले,
  • मछुवारा, चरवाहा, डेयरी वाले,
  • सभी पशुपालक, पेपर का हॉकर,
  • जोमैटो, स्विगी के डिलीवरी बॉय,
  • अमेज़न फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय (कूरियर वाले), नर्स, वार्डबॉय, आया,
  • मंदिर के पुजारी,
  • विभिन्न सरकारी ऑफिस के दैनिक वेतन भोगी,
  • कलेक्टर  रेट वाले कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका,
  • मितानिन, आशा वर्कर  आदि आदि अर्थात  सभी तरह के व्यक्ति का पंजीयन हो सकता है।

Comments

"Thanks a lot for sharing this information. Law is an important part of a country, without law a nation can not be disciplined. You are an advocate who is providing amazing services. It is awesome how you combine your knowledge and your experiences. It will help those people who doesn't know about this law.
Advocate for Supreme Court of India
"

ख़बरें सिर्फ़ आपके लिए!

तलाक लेने में कितना खर्च आयेगा और यह खर्च कौन देगा? तलाक लेने से पहले यह कानून जान लें!

पति तलाक लेना चाहता और पत्नी नहीं तो क्या किया जाना चाहिए?

अब चेक बाउंस के मामले में जेल जाना तय है! लेकिन बच भी सकते हैं अगर यह क़ानूनी तरीका अपनाया तो!

तलाक़ के बाद बच्चे पर ज्यादा अधिकार किसका होगा माँ का या पिता का?

जानिए, पॉक्सो एक्ट (POCSO) कब लगता है? लड़कियों को परेशान करने पर कौन सी धारा लगती है?

बालिग लड़की का नाबालिग लड़के से शादी करने पर अपराध क्यों नहीं है? और क्या नाबालिग लड़की अपनी मर्ज़ी से शादी कर सकती है?

जमानत क्या है और किसी व्यक्ति की जमानत कैसे ले सकते हैं?

जानिए दाखिल खारिज़ क्यों ज़रूरी है और नहीं होने पर क्या नुकसान हो सकतें हैं?

लीगल खबरें आपके लिए!