सत्यमेव जयते!

Today's News

क्या भारतीय संविधान में मानवाधिकार के संरक्षण की पर्याप्त व्यवस्था प्रदान की गई है!

आइये जानते हैं की संविधान नें भारतीय आम नागरिकों को कौन कौन से सशक्त अधिकार प्रदान किये है 

संविधान का भाग II नागरिकता के विषय से सम्बंधित है-

भाग II : नागरिकता

अनुच्‍छेद 5 : संविधान के प्रारंभ पर नागरिकता

अनुच्‍छेद 6 : पाकिस्‍तान से भारत को प्रव्रजन करने वाले कुछ व्‍यक्तियों के नागरिकता के अधिकार

अनुच्‍छेद 7 : पाकिस्‍तान को प्रव्रजन करने वाले कुछ व्‍यक्तियों के नागरिकता के अधिकार

अनुच्‍छेद 8 : भारत के बाहर रहने वाले भारतीय उद्भव के कुछ व्‍यक्तियों के नागरिकता के अधिकार

अनुच्‍छेद 9 : विदेशी राज्‍य की नागरिकता, स्‍वेच्‍छा से अर्जित करने वाले व्‍यक्तियों का नागरिक न होना

अनुच्‍छेद 10 : नागरिकता के अधिकारों को बना रहना

अनुच्‍छेद 11 : संसद द्वारा नागरिकता के अधिकार का विधि द्वारा विनियमन किया जाना ऊपर

www.judicialguru.in

भाग III: मूल अधिकार (साधारण)

अनुच्‍छेद 12 : परिभाषा

अनुच्‍छेद 13 : मूल अधिकारों से असंगत या उनका अल्‍पीकरण करने वाली विधियांसमता का अधिकार

अनुच्‍छेद 14 : विधि के समक्ष समानता

अनुच्‍छेद 15 : धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्‍म स्‍थान के आधार पर विभेद का प्रतिषेध

अनुच्‍छेद 16 : लोक नियोजन के विषय में अवसर की समानता

अनुच्‍छेद 17 : अस्‍पृश्‍यता का अंत

अनुच्‍छेद 18 : उपाधियों का अंतस्‍वतंत्रता का अधिकार

अनुच्‍छेद 19 : वाक-स्‍वतंत्रता आदि विषयक कुछ अधिकारों का संरक्षण

अनुच्‍छेद 20 : अपराधों के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण

अनुच्‍छेद 21 : प्राण और दैहिक स्‍वतंत्रता का संरक्षण

अनुच्‍छेद 22 : कुछ दशाओं में गिरफ्तारी और निरोध से संरक्षणशोषण के विरुद्ध अधिकार

अनुच्‍छेद 23 : मानव और दुर्व्‍यापार और बलात्श्रम का प्रतिषेध

अनुच्‍छेद 24 : कारखानों आदि में बालकों के नियोजन का प्रतिषेधधर्म की स्‍वतंत्रता का अधिकार

अनुच्‍छेद 25 : अंत:करण की और धर्म की अबाध रूप से मानने, आचरण और प्रचार करने की स्‍वतंत्रता

अनुच्‍छेद 26 : धार्मिक कार्यों के प्रबंध की स्‍वतंत्रता

अनुच्‍छेद 27 : किसी विशिष्‍ट धर्म की अभिवृद्धि के लिए करों के संदाय के बारे में स्‍वतंत्रता

अनुच्‍छेद 28 : कुल शिक्षा संस्‍थाओं में धार्मिक शिक्षा या धार्मिक उपासना में उपस्थित होने के बारे में स्‍वतंत्रतासंस्‍कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार

अनुच्‍छेद 29 : अल्‍पसंख्‍यक-वर्गों के हितों का संरक्षण

अनुच्‍छेद 30 : शिक्षा संस्‍थाओं की स्‍थापना और प्रशासन करने का अल्‍पसंख्‍यक-वर्गों का अधिकार

अनुच्‍छेद 31 : [निरसन]कुछ विधियों की व्‍यावृत्ति

अनुच्‍छेद 31क : संपदाओं आदि के अर्जन के लिए उपबंध करने वाली विधियों की व्‍यावृत्ति

अनुच्‍छेद 31ख : कुछ अधिनियमों और विनियमों का विधिमान्‍यकरण

अनुच्‍छेद 31ग : कुछ निदेशक तत्‍वों को प्रभाव करने वाली विधियों की व्‍यावृत्ति

अनुच्‍छेद 31घ : [निरसन]सांविधानिक उपचारों का अधिकार

अनुच्‍छेद 32 : इस भाग द्वारा प्रदत्त अधिकारों को प्रवर्तित कराने के लिए उपचार

32A [निरसन]

अनुच्‍छेद 33 : इस भाग द्वारा प्रदत्त अधिकारों का बलों आदि को लागू होने में, उपांतरण करने की संसद की शक्ति

अनुच्‍छेद 34 : जब किसी क्षेत्र में सेना विधि प्रवृत्त है तब इस भाग द्वारा प्रदत्त अधिकारों पर निर्बन्‍धन

अनुच्‍छेद 35 : इस भाग के उपबंधों को प्रभावी करने का विधान

Comments

ख़बरें सिर्फ़ आपके लिए!

तलाक लेने में कितना खर्च आयेगा और यह खर्च कौन देगा? तलाक लेने से पहले यह कानून जान लें!

पति तलाक लेना चाहता और पत्नी नहीं तो क्या किया जाना चाहिए?

अब चेक बाउंस के मामले में जेल जाना तय है! लेकिन बच भी सकते हैं अगर यह क़ानूनी तरीका अपनाया तो!

तलाक़ के बाद बच्चे पर ज्यादा अधिकार किसका होगा माँ का या पिता का?

जानिए, पॉक्सो एक्ट (POCSO) कब लगता है? लड़कियों को परेशान करने पर कौन सी धारा लगती है?

बालिग लड़की का नाबालिग लड़के से शादी करने पर अपराध क्यों नहीं है? और क्या नाबालिग लड़की अपनी मर्ज़ी से शादी कर सकती है?

जमानत क्या है और किसी व्यक्ति की जमानत कैसे ले सकते हैं?

जानिए दाखिल खारिज़ क्यों ज़रूरी है और नहीं होने पर क्या नुकसान हो सकतें हैं?

लीगल खबरें आपके लिए!