आइये जानते हैं की संविधान नें भारतीय आम नागरिकों को कौन कौन से सशक्त अधिकार प्रदान किये है संविधान का भाग II नागरिकता के विषय से सम्बंधित है- भाग II : नागरिकता अनुच्छेद 5 : संविधान के प्रारंभ पर नागरिकता अनुच्छेद 6 : पाकिस्तान से भारत को प्रव्रजन करने वाले कुछ व्यक्तियों के नागरिकता के अधिकार अनुच्छेद 7 : पाकिस्तान को प्रव्रजन करने वाले कुछ व्यक्तियों के नागरिकता के अधिकार अनुच्छेद 8 : भारत के बाहर रहने वाले भारतीय उद्भव के कुछ व्यक्तियों के नागरिकता के अधिकार अनुच्छेद 9 : विदेशी राज्य की नागरिकता, स्वेच्छा से अर्जित करने वाले व्यक्तियों का नागरिक न होना अनुच्छेद 10 : नागरिकता के अधिकारों को बना रहना अनुच्छेद 11 : संसद द्वारा नागरिकता के अधिकार का विधि द्वारा विनियमन किया जाना ऊपर भाग III: मूल अधिकार (साधारण) अनुच्छेद 12 : परिभाषा अनुच्छेद 13 : मूल अधिकारों से असंगत या उनका अल्पीकरण करने वाली विधियांसमता का अधिकार अनुच्छेद 14 : विधि के समक्ष समानता अनुच्छेद 15 : धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर विभेद का प्रतिषेध अनुच्छेद 16 : लोक नियोजन के ...