सत्यमेव जयते!

Today's News

अब ऑनलाइन कर सकेंगे रेलवे वैगेन की बुकिंग और छूट का भी फायदा मिलेगा!

रेल क़ानून

अब ऑनलाइन बुक होगा माल और साथ ही कई चार्ज माफ किए गए

रेल मंत्रालय ने माल ढुलाई को प्रोत्साहन देने के लिए कई रियायतें देने की घोषणा की है। इससे निर्यात में मदद के साथ अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। वहीं रेलवे ने व्यापारियों को मालगोदाम या पार्सल घर जाने की जगह ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दे दी है व माल भाड़ा ऑनलाइन जमा करने के बाद डिलीवरी लेने के लिए रेलवे रसीद की अनिवार्यता अभी फिलहाल खत्म हो गई है।

अभी क्या नियम है?

रेलवे में माल गाड़ियों से भेजे जाने वाले माल को उतारने में देरी होने पर और वैगनो के खड़े रहने पर व्यापारियों से कई तरह का जुर्माना लेने का नियम है। हालांकि लॉकडाउन की वजह से मई तक व्यापारियों को इनमें से कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा। माल भाड़ा, लौह अयस्क, इस्पात, नमक के वैगन बुक करवाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक आरआर को मान्यता दे दी गई है। जिसमें अभी तक उसकी मैनुअल कॉपी जरूरी थी। इससे माल भेजने की व्यवस्था सरल, तेज और पारदर्शी हो गई है।

कंटेनर यातायात की मियाद बढ़ी

रेलवे ने कंटेनर यातायात प्रोत्साहित करने के लिए नीतिगत उपाय लागू करने का निर्णय लिया है। गैर पारंपरिक यातायात को भी थोक सामान जैसे कोयला, लौह अयस्क के साथ ले जाने की छूट दे दी है। खाली कंटेनरो और खाली वैगनो की आवाजाही के लिए फिलहाल कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। 30 मई तक इस मियाद को बढ़ाकर 15 दिन कर दिया हैं।

माल ढुलाई में भी कई तरह की छूट दी जाएगी

रेल मंत्रालय ने लॉकडाउन के चलते मिनि रैक भेजने के लिए निर्धारित दूरी 600 से बढ़ाकर 1000 किलोमीटर कर दी है। कई इंफर जोनल और इंट्राजोनल ट्रैफिक के लिए दूरी 1500 किलोमीटर हो गई है। सामान्य मौसम में दो जगहों की लोडिंग के बीच की 200 किलोमीटर की दूरी के प्रतिबंध को बढ़ाकर 500 किलोमीटर कर दिया गया है। इससे लोडिंग बढ़ने की उम्मीद है।

न्यूनतम वैगन की सीमा भी घटाई गई

www.judicialguru.in

रेल मंत्रालय ने खाद्यान्न कृषि की खेप के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ढके वैगनो की न्यूनतम संख्या 57 से घटाकर 42 कर दी है। इससे व्यापारियों को 57 वैगन माल एक साथ भेजने के बजाय 42 बैगन होने पर ही भेजने की सुविधा मिल जाएगा।

Comments

ख़बरें सिर्फ़ आपके लिए!

तलाक लेने में कितना खर्च आयेगा और यह खर्च कौन देगा? तलाक लेने से पहले यह कानून जान लें!

पति तलाक लेना चाहता और पत्नी नहीं तो क्या किया जाना चाहिए?

अब चेक बाउंस के मामले में जेल जाना तय है! लेकिन बच भी सकते हैं अगर यह क़ानूनी तरीका अपनाया तो!

तलाक़ के बाद बच्चे पर ज्यादा अधिकार किसका होगा माँ का या पिता का?

जानिए, पॉक्सो एक्ट (POCSO) कब लगता है? लड़कियों को परेशान करने पर कौन सी धारा लगती है?

बालिग लड़की का नाबालिग लड़के से शादी करने पर अपराध क्यों नहीं है? और क्या नाबालिग लड़की अपनी मर्ज़ी से शादी कर सकती है?

जमानत क्या है और किसी व्यक्ति की जमानत कैसे ले सकते हैं?

जानिए दाखिल खारिज़ क्यों ज़रूरी है और नहीं होने पर क्या नुकसान हो सकतें हैं?

लीगल खबरें आपके लिए!