AIBE की परीक्षा में भारतीय साक्ष्य अधिनयम से काफी प्रश्न पूछे जाते है । इसलिए यह सेक्शन बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है । परीक्षा में क्या पूछा जायेगा? भारतीय साक्ष्य अधिनियम के पुराने पेपर? Indian Evidence Act | Model Question Paper With Answer In Hindi For AIBE 2023 इन सभी सवालों के जवाब के लिए भारतीय साक्ष्य अधिनयम के संभावित प्रश्नों का संकलन दिया जा रहा है जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा । भारतीय साक्ष्य अधिनयम के मॉडल पेपर और गत वर्ष के पेपर के लिए वेबसाइट को कर लें और हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें । प्रश्न1- प्रलोभन, धमकी या वचन से पैदा हुए मन पर प्रभाव के दूर हो जाने के पश्चात की गई संस्वीकृति – धारा 28 में सुसंगत है धारा 24 में सुसंगत है धारा 29 में सुसंगत है धारा 30 में सुसंगत है उत्तर- धारा 28 में सुसंगत है प्रश्न2- गुप्त रखने के वचन के अधीन या उसे प्राप्त करने के लिए की गई प्रवचना के परिणाम स्वरूप इस बात की जानकारी दिए बिना की संस्कृति का साक्ष्य के रूप में उपयोग किया जाएगा सुसंगत है- धारा 24 में धारा 25 में धारा 27, 28 में धारा 29 में उत...