भारतीय रेलवे मंगलवार से फिर ट्रेन चलाने की शुरुआत करने जा रहा है। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि ट्रेनों की शुरुआत धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से शुरू करेंगे। शुरुआत में 15 जोड़ी ही ट्रेनें चलाई जाएंगी और यही ट्रेनें वापसी में भी आएंगी। ट्रेनों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर सोमवार को शाम 4:00 बजे से शुरू की जाएंगी। यह सिर्फ एसी कोच की ट्रेने होंगी। केवल ऐसे लोगों को ट्रेनों में जाने की इजाजत होगी जिनमें कोरोना लक्षण नहीं होंगे। यात्रियों को मास्क लगाना जरूरी कर दिया गया है। सरकार ने यह भी कहा है कि केवल कंफर्म टिकट वाले ही ट्रेनों में जा सकेंगे। ट्रेन की यात्रा करने से पहले प्रत्येक यात्री की स्क्रीनिंग की जाएगी। 12 मई को नई दिल्ली से जिन जगहों के लिए ट्रेनिंग उसमें डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद, जम्मूतवी शामिल है। ज्ञात हो की कोरोना वायरस की वजह से 24 मार्च से संपूर्ण भारत में ट्रेनों से यात्रा करना बंद था। 1 मई को रेलवे ने देश के ...