सत्यमेव जयते! Join Us on YouTube

अब पुलिस वालों की शिकायत इस 945440**** नंबर पर कर सकेंगे

जब रक्षक ही भक्षक बन जये तो आम जनता क्या करे। यूं तो पुलिस जनता की सेवा व सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लिए है लेकिन कई बार मित्र पुलिस का मुखौटा लगाए कुछ पुलिसकर्मी पूरे डिपार्टमेंट को बदनाम कर देते हैं।

कई मामलों में देखा गया है कि पुलिस आपेक्षित व्यवहार नहीं करती दिखती। पुलिस पर रिश्वत लेने, वसूली करने, बेगुनाहों पर अत्याचार करने तक के आरोप लगते रहें है। लेकिन अभी तक आम जनता के पास पुलिस की शिकायत दर्ज करवाने का कोई ठोस अधिकार नहीं था।

अपने कारनामों के लिए बदनाम पुलिस कई मामलों में ऐसी क्रूरता कर जाती है जिसका कोई न तो विरोध कर सकता है और न ही इसका कोई इलाज मिलता है। लेकिन अब से यदि कोई पुलिस वाला आप से रिश्वत मांगता है या परेशान करता है तो अब आप उसकी शिकायत कर सकते हैं।

पुलिस वालों को विरुद्ध भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए 1 अक्टूबर 2020 से सेवा की शुरुआत की जाएगी।

कैसे कर सकेंगे शिकायत?

पुलिस प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने व पुलिस द्वारा किये जा रहे। उत्पीड़न को रोकने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट द्वारा एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है। यदि कोई पुलिसकर्मी आपसे रिश्वत मांगता है या आपको बेवजह तंग करता है तो आप इस नम्बर 9454400290 पर कॉल कर के उस पुलिस वाले कि शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

पहचान गोपनीय होगी 

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि कंट्रोल रूम में शिकायत करने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा हालांकि उसे कुछ प्रमाण भी देने होंगे जो उसकी शिकायत को सच साबित कर सके। सबूत के साथ की गई शिकायत पर फौरन कार्यवाही होगी। कंट्रोल रूम में कॉल रिकॉर्ड भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि जनवरी से पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद गलत कार्य और लापरवाही पर एक दर्जन से अधिक पर कार्यवाही की जा चुकी है ऐसे में आने वाले हैं।

Comments

ख़बरें सिर्फ़ आपके लिए!

तलाक लेने में कितना खर्च आयेगा और यह खर्च कौन देगा? तलाक लेने से पहले यह कानून जान लें!

पति तलाक लेना चाहता और पत्नी नहीं तो क्या किया जाना चाहिए?

अब चेक बाउंस के मामले में जेल जाना तय है! लेकिन बच भी सकते हैं अगर यह क़ानूनी तरीका अपनाया तो!

तलाक़ के बाद बच्चे पर ज्यादा अधिकार किसका होगा माँ का या पिता का?

जानिए, पॉक्सो एक्ट (POCSO) कब लगता है? लड़कियों को परेशान करने पर कौन सी धारा लगती है?

बालिग लड़की का नाबालिग लड़के से शादी करने पर अपराध क्यों नहीं है? और क्या नाबालिग लड़की अपनी मर्ज़ी से शादी कर सकती है?

जमानत क्या है और किसी व्यक्ति की जमानत कैसे ले सकते हैं?

जानिए दाखिल खारिज़ क्यों ज़रूरी है और नहीं होने पर क्या नुकसान हो सकतें हैं?

लीगल खबरें आपके लिए!