अंतर धार्मिक विवाह करने के लिए किसकी अनुमति ज़रूरी है? क्या कोर्ट मैरिज रजिस्ट्रार विवाह पंजीकरण करने से इनकार कर सकता है? जानिए प्राविधान

जब रक्षक ही भक्षक बन जये तो आम जनता क्या करे। यूं तो पुलिस जनता की सेवा व सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लिए है लेकिन कई बार मित्र पुलिस का मुखौटा लगाए कुछ पुलिसकर्मी पूरे डिपार्टमेंट को बदनाम कर देते हैं।
कई मामलों में देखा गया है कि पुलिस आपेक्षित व्यवहार नहीं करती दिखती। पुलिस पर रिश्वत लेने, वसूली करने, बेगुनाहों पर अत्याचार करने तक के आरोप लगते रहें है। लेकिन अभी तक आम जनता के पास पुलिस की शिकायत दर्ज करवाने का कोई ठोस अधिकार नहीं था।
अपने कारनामों के लिए बदनाम पुलिस कई मामलों में ऐसी क्रूरता कर जाती है जिसका कोई न तो विरोध कर सकता है और न ही इसका कोई इलाज मिलता है। लेकिन अब से यदि कोई पुलिस वाला आप से रिश्वत मांगता है या परेशान करता है तो अब आप उसकी शिकायत कर सकते हैं।
पुलिस वालों को विरुद्ध भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए 1 अक्टूबर 2020 से सेवा की शुरुआत की जाएगी।
कैसे कर सकेंगे शिकायत?
पुलिस प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने व पुलिस द्वारा किये जा रहे। उत्पीड़न को रोकने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट द्वारा एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है। यदि कोई पुलिसकर्मी आपसे रिश्वत मांगता है या आपको बेवजह तंग करता है तो आप इस नम्बर 9454400290 पर कॉल कर के उस पुलिस वाले कि शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
पहचान गोपनीय होगी
लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि कंट्रोल रूम में शिकायत करने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा हालांकि उसे कुछ प्रमाण भी देने होंगे जो उसकी शिकायत को सच साबित कर सके। सबूत के साथ की गई शिकायत पर फौरन कार्यवाही होगी। कंट्रोल रूम में कॉल रिकॉर्ड भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि जनवरी से पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद गलत कार्य और लापरवाही पर एक दर्जन से अधिक पर कार्यवाही की जा चुकी है ऐसे में आने वाले हैं।
Comments