सत्यमेव जयते!

Today's News

80 किलो से ज्यादा वजनी पुलिसकर्मीयों की सेवा समाप्त की जाएगी?

अब जल्द ही उत्तर प्रदेश पुलिस फ़िल्मों के तर्ज पर स्मार्ट और फिट नज़र आएगी। इसके लिए पुलिसिया कार्यप्रणाली व व्यवहार पर विशेष नज़र रखी जा रही है। एक ओर जहां प्रदेश में भ्रस्ट कर्मचारियों को ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत जबरन रिटायरमेन्ट दिया जा रहा है तो वहीं पुलिस प्रशासन में भी सुधार की कवायद तेज कर दी गई है।

सूत्रों के अनुसार पुलिस विभाग में तैनात ऐसे कर्मचारी जो 80 किलो अथवा इससे ज्यादा वजनी हैं ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की जा रही है।

Judicial Guru UP police notice information

बहराइच जिले के पुलिस कार्यालय व थानों में तैनात पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। इससे अधिक वजन वाले कर्मियों को प्रतिसार निरीक्षक द्वारा विवरण मांगा गया है। आई आर आई रेंजर ने इसे रूटीन प्रक्रिया में बताया है लेकिन गर्मियों में दहशत यह है कुछ कहानी बयां कर रही है।

प्रदेश सरकार के सभी विभागों में 50 वर्ष पूर्ण होने के बाद कार्य क्षमता के आधार पर कर्मियों की सेवा समाप्त कर रही है। इस दायरे में पुलिस महकमा भी है विभाग में इसको लेकर पहले से ही इस तरह की चर्चाएं हैं। इसी बीच पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक संतोष कुमार ने पुलिस कार्यालय में थानों में तैनात सिपाहियों का जिनका वजन 80 किलो से अधिक है उनका डाटा मांगा है।

पुलिसिया कार्य क्षमता को बढ़ाने से लेकर पुलिस के कार्य प्रणाली को सुधारने तक को विभागीय जांच की जा रही है कि जो अनफिट हैं या नौकरी के योग्य नहीं है उन्हें वीआरएस दे दिया जाए। 50 वर्ष पूर्ण करने के बाद क्षमता के आधार पर कर्मियों की सेवा समाप्त करने की प्राथमिकता सरकार की है।

Comments

ख़बरें सिर्फ़ आपके लिए!

तलाक लेने में कितना खर्च आयेगा और यह खर्च कौन देगा? तलाक लेने से पहले यह कानून जान लें!

पति तलाक लेना चाहता और पत्नी नहीं तो क्या किया जाना चाहिए?

अब चेक बाउंस के मामले में जेल जाना तय है! लेकिन बच भी सकते हैं अगर यह क़ानूनी तरीका अपनाया तो!

तलाक़ के बाद बच्चे पर ज्यादा अधिकार किसका होगा माँ का या पिता का?

जानिए, पॉक्सो एक्ट (POCSO) कब लगता है? लड़कियों को परेशान करने पर कौन सी धारा लगती है?

बालिग लड़की का नाबालिग लड़के से शादी करने पर अपराध क्यों नहीं है? और क्या नाबालिग लड़की अपनी मर्ज़ी से शादी कर सकती है?

जमानत क्या है और किसी व्यक्ति की जमानत कैसे ले सकते हैं?

जानिए दाखिल खारिज़ क्यों ज़रूरी है और नहीं होने पर क्या नुकसान हो सकतें हैं?

लीगल खबरें आपके लिए!