RTO: गाड़ी मालिकों की बढ़ी परेशानी, 64000 गाड़ियों का रेजिस्ट्रेशन होगा निरस्त, आदेश हुआ जारी आरटीओ (Regional Transport Office) 64000 से ज्यादा वाहनों के पंजीयन (Vehicle Registration) इस माह सितंबर में निलंबित करेगा। यदि आपके वाहन की उम्र 15 वर्ष हो गई है, तो उन्हें अलविदा कहने का समय आ गया है। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में आरटीओ (Regional Transport Office) 64000 से ज्यादा वाहनों के पंजीयन (Vehicle Registration) इस माह सितंबर में निलंबित करेगा। अब इन वाहन के मालिकों को अगस्त माह में ही नोटिस जारी हो चुका है। इस माह के पहले सप्ताह से ही निलंबन की कार्यवाही शुरू हो गई है। यह वह वाहन है जो मार्च, 2006 से पहले खरीदे गए हैं। यह सभी वाहन अब कंडम हो जाएंगे। कौन सी सीरीज की गाड़ी वाले होंगे प्रभावित - जिन वाहनों के पंजीयन निलंबित होने हैं, वह यूपी80 AE (UP 80 AE) से AR (UP 80 AR) सीरीज के हैं। टीजेड (TZ) में 15 साल से पुराने वाहनों का संचालन प्रतिबंधित है। निंबलित होने वाले कुल 64486 वाहन हैं। इनमें 57 हजार दोपहिया वाहन हैं, तो 6600 चार पहिया वाहन हैं। आरटीओ विभाग ने इन वाहनों की सूची तैयार कर...