अंतर धार्मिक विवाह करने के लिए किसकी अनुमति ज़रूरी है? क्या कोर्ट मैरिज रजिस्ट्रार विवाह पंजीकरण करने से इनकार कर सकता है? जानिए प्राविधान

क्या है शाहरुख़ खान के बेटे से जुदा ड्रग्स केस का मामला
क्रूज पार्टी से जुड़े ड्रग्स केस में एनसीबी (NCB) ने आठ नए लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से अब्दुल कादिर शेख, श्रेयांश नायर, मनीष राजगरिया और अविन साहू नामक आरोपियों को मंगलवार को मुम्बई के किला कोर्ट में पेश किया गया। जहाँ न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सभी को 11 अक्टूबर तक एनसीबी (NCB) की कस्टडी में भेज दिया। एनसीबी (NCB) सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों में कुछ ड्रग पेडलर्स हैं, जिनके नाम रविवार को गिरफ्तार आर्यन खान सहित आठ लोगों में से कुछ के मोबाइल सीडीआर (Mobile CDR) में सामने आए थे। मनीष राजगरिया और अविन साहू नामक आरोपित उस कार्डेला द एंप्रेस (Cordelia the princess cruise) नामक क्रूज शिप में भी शनिवार को थे। जिस दिन आर्यन और अन्य लोग थे। शिप जब सोमवार को गोवा से लौटा तो NCB ने दोनों को पकड़ा। एनसीबी (NCB) एक आरोपी को हैदराबाद से भी पूछताछ के लिए पकड़ कर लाई है।
देश की राजधानी दिल्ली से भी चार लोगों को किया गया गिरफ्तार
एनसीबी (NCB) ने दिल्ली की इवेंट कंपनी के चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जिन्होंने क्रूज शिप में पार्टी आयोजित की थी और उसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन को भी आमंत्रित किया गया था। NCB इन लोगों को बाद में कोर्ट में पेश करेगी। लेकिन आयोजकों की गिरफ्तारी से इस केस में नया मोड़ आ गया है। एनसीबी (NCB) ने क्रूज शिप के सीईओ से दो दिन पहले पूछताछ की थी। सीईओ को दोबारा पूछताछ के लिए भी समन भेजा गया है।
मध्य प्रदेश से भी जुड़ें हैं तार
अब तक इस केस में गिरफ्तार सबसे ज्यादा आरोपी दिल्ली के हैं। इसलिए दिल्ली की पुलिस रविवार से मुंबई आई हुई है। वहीँ मुनमुन धमेचा नामक गिरफ्तार लड़की मध्यप्रदेश की है। मध्यप्रदेश के नंबर की एक गाड़ी मुंबई में एनसीबी (NCB) ऑफिस के बाहर खड़ी हुई है। अभी तक यह पता नहीं चला है कि मध्य प्रदेश की पुलिस इस केस के संबंध में मुंबई में आई है या किसी अन्य के संबंध में।
अभी और गिरफ्तारियां होना बाकी है!
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इस बात के संकेत दिए हैं कि इस केस में अभी और लोग गिरफ्तार होंगे। फिलहाल आर्यन और उसके साथ रविवार को गिरफ्तार आरोपी 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में है।
मुंबई पुलिस ने भी जांच शुरू की
इस बीच इस केस में मुंबई पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। मुंबई पुलिस का कहना है कि क्रूज शिप पार्टी के लिए मुंबई पुलिस से आयोजकों ने कोई परमिशन नहीं ली, जो कि जरूरी है। कार्डेला द एंप्रेस नाम क्रूज शिप शनिवार को जिस जगह से गोवा के लिए रवाना हुई थी, वहां क्षेत्राधिकार येलो गेट पुलिस के तहत आता है। उस शिप में 1800 लोग बैठे थे। मुंबई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज मंगाए हैं। इससे पता चला कि ज्यादातर यात्री बिना मास्क के थे और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही थी।
ड्रग्स के लिए क्रिप्टो करेंसी में पेमेंट
क्रूज़ ड्रग पार्टी मामले में पकड़े गए पेडलर से पूछताछ में पता चला है कि ड्रग सप्लाई करने का आर्डर उसे डार्क नेट पर मिला था। आरोपियों ने बिटकॉइन से भुगतान किया था। एनसीबी के सूत्रों ने यह जानकारी दी। एनसीबी अब आर्यन खान समेत सभी लोगों से इस एंगल पर पूछताछ करेगी। उधर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बॉलीवुड को टारगेट करने के आरोप पर कहा है कि ऐसे कई उदाहरण है जहां यह कहा गया कि हम बॉलीवुड को निशाना बना रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है उन्होंने कहा कि NCB का मुख्य एजेंडा ड्रग्स के संगठित नेटवर्क को तोड़ना है।
Comments