सत्यमेव जयते!

Today's News

लड़कियों ने अगर शार्ट ड्रेस पहनी है तो इमामबाड़े में नो एंट्री!

लखनऊ के मशहूर पर्यटन स्थल बड़े इमामबाड़े में शॉर्ट ड्रेस पहन कर आने वाले पर्यटक को अब एंट्री नहीं दी जाएगी। वहीं, बड़े और छोटे इमामबाड़े में जरीह वाली जगह और पिक्चर गैलरी में महिलाओं को सिर पर स्टोल रखकर ही जाना होगा। सिर्फ भूल भुलैया, बावली व अन्य जगह पर ही महिलाएं बिना स्टोल के जा सकेंगी। ट्रस्ट के अध्यक्ष और जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शनिवार को इस के निर्देश जारी किए।

बड़े इमामबाड़े के प्रभारी हबीबुल हसन ने बताया कि ट्रस्ट ने इमामबाड़े में स्टोल रखवा दिए हैं। इस निर्देश के लिए रविवार को बाकायदा बोर्ड भी लगवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया है कि किसी भी अशोभनीय कृत्य को रोकने के लिए ट्रस्ट ने अपने लोगों की ड्यूटी भी लगाई है।

डांस वीडियो शूट के मामले में केस दर्ज

www.judicialguru.in

बड़े इमामबाड़े के अंदर एक युवती का डांस का वीडियो वायरल होने के बाद सिया तंजीम हुसैनी टाइगर्स के अध्यक्ष नकी हुसैन की तरफ से चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया। हुसैनी टाइगर्स ने एएसआई जिलाधिकारी और मंडल आयुक्त को पत्र लिखकर संरक्षित इमारतों में सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगाए जाने और इन इमारतों के अंदर मोबाइल के साथ एंट्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की है। स्पेक्टर चौक रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक डांस वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि बड़ा इमामबाड़ा पर्यटक स्थल नहीं धार्मिक स्थल है। इमाम-ए-जुमा मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि ट्रस्ट की देख रेख जिलाधिकारी के हाथ में है। इसलिए उन्हें हटाया जाए। वही सिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास का कहना है कि उम्मीद है कि ट्रस्ट के इस कदम के बाद अब इमामबाड़े की बेहुरमति नहीं होगी।

बता दें, बड़े इमामबाड़े की संरक्षा की देख रेख कर रहे ट्रस्ट पर इसकी ज़िम्मेदारी है।

Comments

ख़बरें सिर्फ़ आपके लिए!

तलाक लेने में कितना खर्च आयेगा और यह खर्च कौन देगा? तलाक लेने से पहले यह कानून जान लें!

पति तलाक लेना चाहता और पत्नी नहीं तो क्या किया जाना चाहिए?

अब चेक बाउंस के मामले में जेल जाना तय है! लेकिन बच भी सकते हैं अगर यह क़ानूनी तरीका अपनाया तो!

तलाक़ के बाद बच्चे पर ज्यादा अधिकार किसका होगा माँ का या पिता का?

जानिए, पॉक्सो एक्ट (POCSO) कब लगता है? लड़कियों को परेशान करने पर कौन सी धारा लगती है?

बालिग लड़की का नाबालिग लड़के से शादी करने पर अपराध क्यों नहीं है? और क्या नाबालिग लड़की अपनी मर्ज़ी से शादी कर सकती है?

जमानत क्या है और किसी व्यक्ति की जमानत कैसे ले सकते हैं?

जानिए दाखिल खारिज़ क्यों ज़रूरी है और नहीं होने पर क्या नुकसान हो सकतें हैं?

लीगल खबरें आपके लिए!