सत्यमेव जयते!

Today's News

कौन गरीब है कौन नहीं इसको मापने का क्या पैमाना है सरकार के पास!

 कोर्ट ने पूछा ईडब्ल्यूएस के लिए ₹800000 का पैमाना कैसे तय किया-

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है कि ईडब्ल्यूएस (EWS) आर्थिक रूप से कमजोर घोषित करने के लिए ₹800000 सालाना आय का पैमाना कैसे तय किया है। इस पैमाने को तय करने का कारण क्या है।

कोर्ट में केंद्र की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल केएम नटराजन ने दलील दी कि रिजर्वेशन का मामला नीतिगत है। इस पर जस्टिस चंद्रचूड़ ने सवाल किया कि जो पैमाना आपने तैयार किया है वह पूरे देश में एक समान रूप से कैसे लागू हो सकता है।

www.judicialguru.in

यूपी के किसी गांव के इलाके में जो सालाना आय है उसकी तुलना मुंबई या बेंगलुरु में रहने वालों की सालाना आय से कैसे की जा सकती है। दोनों इलाकों में रहने वालों की सालाना आय एक समान होने के बाद भी उनमें तुलना नहीं की जा सकती है। क्या आपने आठ लाख का पैमाना तय करते वक्त कोई एक्सरसाइज की है, या जो ओबीसी मामले में लागू था वही किया।

मंडल जजमेंट में कहा गया था कि जिनकी सालाना आमदनी आठ लाख से कम है वह शैक्षिक, सामाजिक तौर पर पिछड़े और आर्थिक पिछड़ेपन के पैमाने को पूरा करते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा था, जिससे केंद्र की ओर से नीट के दाखिले में ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के स्टूडेंट्स को रिजर्वेशन देने के लिए फैसले को चुनौती दी गई है।

Comments

ख़बरें सिर्फ़ आपके लिए!

तलाक लेने में कितना खर्च आयेगा और यह खर्च कौन देगा? तलाक लेने से पहले यह कानून जान लें!

पति तलाक लेना चाहता और पत्नी नहीं तो क्या किया जाना चाहिए?

अब चेक बाउंस के मामले में जेल जाना तय है! लेकिन बच भी सकते हैं अगर यह क़ानूनी तरीका अपनाया तो!

तलाक़ के बाद बच्चे पर ज्यादा अधिकार किसका होगा माँ का या पिता का?

जानिए, पॉक्सो एक्ट (POCSO) कब लगता है? लड़कियों को परेशान करने पर कौन सी धारा लगती है?

बालिग लड़की का नाबालिग लड़के से शादी करने पर अपराध क्यों नहीं है? और क्या नाबालिग लड़की अपनी मर्ज़ी से शादी कर सकती है?

जमानत क्या है और किसी व्यक्ति की जमानत कैसे ले सकते हैं?

जानिए दाखिल खारिज़ क्यों ज़रूरी है और नहीं होने पर क्या नुकसान हो सकतें हैं?

लीगल खबरें आपके लिए!