अंतर धार्मिक विवाह करने के लिए किसकी अनुमति ज़रूरी है? क्या कोर्ट मैरिज रजिस्ट्रार विवाह पंजीकरण करने से इनकार कर सकता है? जानिए प्राविधान

फ्रांस में पत्रकारों की जासूसी, कोर्ट में केस, खुलेंगे कई राज
पेगासस सॉफ्टवेयर द्वारा नेताओं, मंत्रियों, मीडियाकर्मियों की फोन हैकिंग का मामला ना केवल भारत बल्कि अन्य देशों में भी तूल पकड़ने लगा है। फ्रांस सरकार ने तो कथित तौर पर मीडिया कर्मियों की जासूसी के मामले में जांच शुरू करने का फैसला भी किया है। फ्रांसीसी जांचकर्ता 10 विभिन्न आरोपों को लेकर इस जांच को आगे बढ़ाएंगे। इसमें यह भी पता लगाया जाएगा कि क्या पेगासस मालवेयर के जरिए प्राइवेसी में सेंध लगाई गई।
आरोप है कि मोरक्को की खुफिया एजेंसी ने फ्रांस की खुफिया वेबसाइट मीडिया पार्ट के दो पत्रकारों की पेगासस के जरिए जासूसी की थी। मीडिया पार्ट ने इसे लेकर केस दर्ज कराया हैं और यह वही वेबसाइट है जिसने राफेल मुद्दे में कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। मीडिया पार्ट ने अपने एक ट्वीट में कहा, इसकी तह तक जाने का एकमात्र तरीका फ्रांस में आयोजित व्यापक जासूसी पर एक स्वतंत्र जांच करना है।
पैरिस में अभियोजकों का ने कहा है कि उन्होंने मोरक्को खुफिया एजेंसी के खिलाफ आरोपों को लेकर जांच शुरू कर दी है। बयान में मोरक्को का नाम ही नाम नहीं लिया गया है और सिर्फ यही कहा गया है कि उसने मीडिया पार्ट और उसके पत्रकारों में शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू करने का फैसला किया है। जांचकर्ता पता लगाएंगे कि क्या लोगों की प्राइवेसी धोखाधड़ी के जरिए निजी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों तक पहुंच बनाई गई और क्या इसके पीछे कोई आपराधिक गठजोड़ है। इसमें कथित तौर पर इजराइली सुरक्षा समूह एनएसओ ग्रुप के पेगासस स्पाइवेयर के जरिए निगरानी को अंजाम दिया गया।
खोजी फ्रांसीसी अखबार ले कैनार्ड भी इसी तरह का मुकदमा दायर करने वाला है। हालांकि, मोरक्को सरकार ने ऐसे किसी दावे को नकार दिया है। वाशिंगटन पोस्ट, ले मोड़े गार्डियन समेत तमाम मीडिया संगठनों ने मिलकर फोन नंबरों की एक लीक सूची के आधार पर यह खुलासा किया है कि एनएसओ ग्रुप के पेगासस मालवेयर के जरिए बड़े पैमाने पर जासूसी को अंजाम दिया गया है। मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रे मैनुअल लोपेज ओब्राडोर के 50 करीबी लोग भी संभावित लक्ष्य सूची में थे। ओब्राडोर उस वक्त विपक्ष में थे। उस वक्त सूची में शामिल की गई मेक्सिको के संवाददाता सैसीलियो पीनेदा की 2017 में हत्या कर दी गई थी।
हम आतंकवाद से बचाते हैं एनएसओ (NSO)
एनएसओ ग्रुप (NSO Group) के फाउंडर साल्वे हुलियों ने एक इंटरव्यू में कहा है हम जो प्लेटफार्म उपलब्ध कराते हैं वह आतंकी हमलों को रोकता है और जिंदगी यहां बचाता है। हुलियों ने कहा कि अपने 11 साल के समय में एनएसओ ने 45 देशों के साथ काम किया है और लगभग 90 देशों को इसका इस्तेमाल करने से देने से इनकार किया है। उन्होंने इनमें से किसी का भी नाम लेने से इनकार कर दिया ।कंपनी मानहानि का केस करेगी है।
Comments