सत्यमेव जयते!

Today's News

सरकार के इस आदेश से आपकी गाड़ी के साथ ही शहर में 64000 कार-मोटरसाइकिल हो जायेगीं कबाड़!

RTO: गाड़ी मालिकों की बढ़ी परेशानी, 64000 गाड़ियों का रेजिस्ट्रेशन होगा निरस्त, आदेश हुआ जारी

आरटीओ (Regional Transport Office) 64000 से ज्यादा वाहनों के पंजीयन (Vehicle Registration) इस माह सितंबर में निलंबित करेगा।

www.judicialguru.in

यदि आपके वाहन की उम्र 15 वर्ष हो गई है, तो उन्हें अलविदा कहने का समय आ गया है। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में आरटीओ (Regional Transport Office) 64000 से ज्यादा वाहनों के पंजीयन (Vehicle Registration) इस माह सितंबर में निलंबित करेगा।

अब इन वाहन के मालिकों को अगस्त माह में ही नोटिस जारी हो चुका है। इस माह के पहले सप्ताह से ही निलंबन की कार्यवाही शुरू हो गई है। यह वह वाहन है जो मार्च, 2006 से पहले खरीदे गए हैं। यह सभी वाहन अब कंडम हो जाएंगे।

कौन सी सीरीज की गाड़ी वाले होंगे प्रभावित -

जिन वाहनों के पंजीयन निलंबित होने हैं, वह यूपी80 AE (UP 80 AE) से AR (UP 80 AR) सीरीज के हैं।

टीजेड (TZ) में 15 साल से पुराने वाहनों का संचालन प्रतिबंधित है। निंबलित होने वाले कुल 64486 वाहन हैं। इनमें 57 हजार दोपहिया वाहन हैं, तो 6600 चार पहिया वाहन हैं। आरटीओ विभाग ने इन वाहनों की सूची तैयार कर अगस्त के पहले सप्ताह में ही इनके स्वामियों को नोटिस जारी कर दिया था। इन सभी को टीटीजेड (Taj Trapezium Zone (TTZ) क्षेत्र से बाहर दूसरे जिलों में वाहन ट्रांसफर करने के लिए एक माह का वक्त दिया गया था।

छह माह बाद पंजीयन हो जाएंगे निरस्त-

एआरटीओ (ARTO) प्रशासन एके सिंह का कहना है कि पहली सितंबर से इन वाहनों के पंजीयन निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। छह माह बाद अगर निलंबन बना रहता है, तो वाहन के पंजीयन को निरस्त कर दिए जाएंगे। इससे पहले साल 2004 तक पंजीकृत करीब एक लाख वाहनों के पंजीयन को निरस्त किया जा चुका है। 2005 व 2006 के वाहनों के पंजीयन पिछले साल निरस्त किया जाने थे, लेकिन कोरोना के कारण यह नहीं हो सके।

Comments

ख़बरें सिर्फ़ आपके लिए!

तलाक लेने में कितना खर्च आयेगा और यह खर्च कौन देगा? तलाक लेने से पहले यह कानून जान लें!

पति तलाक लेना चाहता और पत्नी नहीं तो क्या किया जाना चाहिए?

अब चेक बाउंस के मामले में जेल जाना तय है! लेकिन बच भी सकते हैं अगर यह क़ानूनी तरीका अपनाया तो!

तलाक़ के बाद बच्चे पर ज्यादा अधिकार किसका होगा माँ का या पिता का?

जानिए, पॉक्सो एक्ट (POCSO) कब लगता है? लड़कियों को परेशान करने पर कौन सी धारा लगती है?

बालिग लड़की का नाबालिग लड़के से शादी करने पर अपराध क्यों नहीं है? और क्या नाबालिग लड़की अपनी मर्ज़ी से शादी कर सकती है?

जमानत क्या है और किसी व्यक्ति की जमानत कैसे ले सकते हैं?

जानिए दाखिल खारिज़ क्यों ज़रूरी है और नहीं होने पर क्या नुकसान हो सकतें हैं?

लीगल खबरें आपके लिए!