अंतर धार्मिक विवाह करने के लिए किसकी अनुमति ज़रूरी है? क्या कोर्ट मैरिज रजिस्ट्रार विवाह पंजीकरण करने से इनकार कर सकता है? जानिए प्राविधान

प्रश्न1-निम्नलिखित में से कौन सा वाद आपराधिक प्रयत्न से संबंधित है?
उत्तर- महाराष्ट्र राज्य बनाम मोहम्मद याकूब
प्रश्न2 नीचे दिए गए कथनों में से असत्य कथन इंगित कीजिए-
उत्तर- निगमों को अपराधों के लिए दायित्वाधीन नहीं ठहराया जा सकता
प्रश्न3- जारकर्म अपराध नहीं होता यदि उसके लिए-
उत्तर- महिला के पति की सम्मति है
प्रश्न4- निम्नलिखित में से कौन सा वाद आपराधिक प्रयत्न से संबंधित है?
उत्तर- अभयनंद मिश्रा बनाम बिहार राज्य
प्रश्न5- एक महिला आत्महत्या करने के लिए गोद में बच्चा लेकर तेजी से कुँए की ओर जाती है किंतु उसे रास्ते में ही पकड़ लिया जाता है। वह दोषी है-
प्रश्न6- इनमें से एक मानहानि के आरोप के लिए योग्य सफाई नहीं है-
उत्तर-जिसकी मानहानि हुई वह मृत था
प्रश्न7- भारतीय दंड संहिता की किस धारा के अंतर्गत षड्यंत्र द्वारा दुष्प्रेरण का प्रावधान है।
उत्तर-107
प्रश्न8- भारतीय दंड सहिंता की किस धारा के अंतर्गत न्यायालय के निर्णय आदेश के अनुसरण में किया गया कार्य अपराध नहीं है?
उत्तर-धारा 78
प्रश्न9-मानहानि के अपराध के विषय में निम्नलिखित कथन में से एक सत्य नहीं है-
उत्तर-इसका प्रकाशन अवश्य होना चाहिए
प्रश्न10- तुच्छ अपराध को क्षम्य बनाती है?
उत्तर-धारा 95
प्रश्न11-पागलपन का प्रतिरक्षा का विकास निम्न में से किसके आधार पर हुआ?
उत्तर- मेगनाटन का नियम
प्रश्न12-सबसे कम दंड का प्रावधान कौन सी धारा करती है?
उत्तर- धारा 510
प्रश्न13- न्यायालय ने यह अवधारणा करने के लिए कुछ परीक्षण निश्चित किए हैं कि किस प्रक्रम पर कोई कार्य श्रंखला जो आशयित अपराध की दिशा में की जाती है प्रयत्न बन जाता है पहचानिए की इनमें से कौन सा परीक्षण सही नहीं है?
उत्तर- सुने जाने के अधिकार का परीक्षण
प्रश्न14- शरीर एवं संपत्ति की प्राइवेट प्रतिरक्षा में आक्रामक की मृत्यु कारित की जा सकती है?
उत्तर- धारा 100 एवं 103 के अंतर्गत
प्रश्न15- भारतीय दंड संहिता की किस धारा के अंतर्गत षंडयंत्र द्वारा दुष्प्रेरण का प्रावधान है।
उत्तर-धारा 107 (2)
Comments