सत्यमेव जयते!

Today's News

IPC | PCS J | APO | AIBE Model Question Paper With Answer in Hindi

 प्रश्न1-निम्नलिखित में से कौन सा वाद आपराधिक प्रयत्न से संबंधित है?

  • आर बनाम लिपमैन
  • क्वीन बनाम टॉल्सन
  • मुंबई राज्य बनाम के एम नानावती
  • महाराष्ट्र राज्य बनाम मोहम्मद याकूब


उत्तर- महाराष्ट्र राज्य बनाम मोहम्मद याकूब


प्रश्न2 नीचे दिए गए कथनों में से असत्य कथन इंगित कीजिए- 

  • अपराध करने की प्रयत्न सदैव दंडनीय होता है
  • अपराध करने की तैयारी अपवादित मामलों में दंडनीय है
  • निगमों को अपराधों के लिए दायित्वधीन नहीं ठहराया जा सकता
  • आपराधिक कार्य तथा आपराधिक मन: स्थिति में पारस्परिक संबंध होना आवश्यक है


उत्तर- निगमों को अपराधों के लिए दायित्वाधीन नहीं ठहराया जा सकता


प्रश्न3- जारकर्म अपराध नहीं होता यदि उसके लिए-

  • महिला की सम्मति है
  • महिला के पति की सम्मति है
  • महिला के परिवार के सदस्य की सहमति है
  • जारकर्मी की पत्नी की सहमति है


उत्तर- महिला के पति की सम्मति है


प्रश्न4- निम्नलिखित में से कौन सा वाद आपराधिक प्रयत्न से संबंधित है?

  • वरिंद्र कुमार घोष बनाम किंग एंपरर
  • श्रीनिवासमल बनाम किंग एंपरर
  • अभयनंद मिश्रा बनाम बिहार राज्य
  • के. एम. नानावती बनाम मुंबई राज्य


उत्तर- अभयनंद मिश्रा बनाम बिहार राज्य


प्रश्न5- एक महिला आत्महत्या करने के लिए गोद में बच्चा लेकर तेजी से कुँए की ओर जाती है किंतु उसे रास्ते में ही पकड़ लिया जाता है। वह दोषी है-

  •  आत्महत्या कारित के प्रयत्न की
  •  हत्या के प्रयत्न की
  •  मानव वध जो हत्या की कोठी में नहीं आता के प्रयत्न
  • उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- उपयुक्त में से कोई नहीं


प्रश्न6- इनमें से एक मानहानि के आरोप के लिए योग्य सफाई नहीं है-

  • जिसकी मानहानि हुई वह मृत था
  • लांछन सत्य था और लोकहित में था
  • लांछन सदभावना पूर्वक था और सार्वजनिक मामले से संबंधित था
  • लांछन कोर्ट कार्यवाही की ऐसी रिपोर्ट था जो पर्याप्त मात्रा में सत्य था


उत्तर-जिसकी मानहानि हुई वह मृत था




प्रश्न7- भारतीय दंड संहिता की किस धारा के अंतर्गत षड्यंत्र द्वारा दुष्प्रेरण का प्रावधान है।

  • धारा 107
  • धारा 105
  • धारा 106
  • धारा 107


उत्तर-107


प्रश्न8- भारतीय दंड सहिंता की किस धारा के अंतर्गत न्यायालय के निर्णय आदेश के अनुसरण में किया गया कार्य अपराध नहीं है?

  • धारा 94
  • धारा 79
  • धारा 78
  • धारा 92


उत्तर-धारा 78


प्रश्न9-मानहानि के अपराध के विषय में निम्नलिखित कथन में से एक सत्य नहीं है-

  • यह शब्दों, बोले गए अथवा पढ़ने के लिए आशयित, इशारा या दृष्टिगोचर रूप में होना चाहिए
  • इसका प्रकाशन अवश्य होना चाहिए
  • यह एक व्यक्ति की प्रतिष्ठा को दूसरे की दृष्टि से कम कर देता है
  • यह आशयित भी हो सकता है और उपेक्षापूर्वक भी


उत्तर-इसका प्रकाशन अवश्य होना चाहिए


प्रश्न10- तुच्छ अपराध को क्षम्य बनाती है?

  • धारा 95
  • धारा 96
  • धारा 98
  • धारा 97


उत्तर-धारा 95


प्रश्न11-पागलपन का प्रतिरक्षा का विकास निम्न में से किसके आधार पर हुआ?

  • पंचवता
  • मेगनाटन का नियम
  • अप्रतिरोध्य आवेग
  • संदिग्धता का परीक्षण


उत्तर- मेगनाटन का नियम


प्रश्न12-सबसे कम दंड का प्रावधान कौन सी धारा करती है?

  • धारा 510
  • धारा 505
  • धारा 511
  • धारा 507


उत्तर- धारा 510


प्रश्न13- न्यायालय ने यह अवधारणा करने के लिए कुछ परीक्षण निश्चित किए हैं कि किस प्रक्रम पर कोई कार्य श्रंखला जो आशयित अपराध की दिशा में की जाती है प्रयत्न बन जाता है पहचानिए की इनमें से कौन सा परीक्षण सही नहीं है?

  • निकटता परीक्षण
  • असंभवता परीक्षा
  • सामाजिक खतरा परीक्षण
  • सुने जाने के अधिकार का परीक्षण


उत्तर- सुने जाने के अधिकार का परीक्षण


प्रश्न14- शरीर एवं संपत्ति की प्राइवेट प्रतिरक्षा में आक्रामक की मृत्यु कारित की जा सकती है?

  • धारा 100 एवं धारा 103 के अंतर्गत
  • धारा 50 एवं धारा 101 के अंतर्गत
  • धारा 60 एवं धारा 105 के अंतर्गत
  • धारा 59 एवं धारा 100 के अंतर्गत


उत्तर- धारा 100 एवं 103 के अंतर्गत


प्रश्न15- भारतीय दंड संहिता की किस धारा के अंतर्गत षंडयंत्र द्वारा दुष्प्रेरण का प्रावधान है।

  • धारा 107
  • धारा 108
  • धारा 107 (2)
  • धारा 104


उत्तर-धारा 107 (2)

Comments

ख़बरें सिर्फ़ आपके लिए!

तलाक लेने में कितना खर्च आयेगा और यह खर्च कौन देगा? तलाक लेने से पहले यह कानून जान लें!

पति तलाक लेना चाहता और पत्नी नहीं तो क्या किया जाना चाहिए?

अब चेक बाउंस के मामले में जेल जाना तय है! लेकिन बच भी सकते हैं अगर यह क़ानूनी तरीका अपनाया तो!

तलाक़ के बाद बच्चे पर ज्यादा अधिकार किसका होगा माँ का या पिता का?

जानिए, पॉक्सो एक्ट (POCSO) कब लगता है? लड़कियों को परेशान करने पर कौन सी धारा लगती है?

बालिग लड़की का नाबालिग लड़के से शादी करने पर अपराध क्यों नहीं है? और क्या नाबालिग लड़की अपनी मर्ज़ी से शादी कर सकती है?

जमानत क्या है और किसी व्यक्ति की जमानत कैसे ले सकते हैं?

जानिए दाखिल खारिज़ क्यों ज़रूरी है और नहीं होने पर क्या नुकसान हो सकतें हैं?

लीगल खबरें आपके लिए!