अंतर धार्मिक विवाह करने के लिए किसकी अनुमति ज़रूरी है? क्या कोर्ट मैरिज रजिस्ट्रार विवाह पंजीकरण करने से इनकार कर सकता है? जानिए प्राविधान

आयकर विभाग (Income Tax Department) के छापे और सर्वे का नाम सुनते ही लोग यही मान लेते हैं कि सब ज़ब्त होगा या फिर मन में बुरे ख्याल आने लगते हैं। लेकिन क्या इसके विषय में सबको सही जानकारी है? यदि नहीं तो यह जान लेना जरूरी है कि यह आयकर विभाग की कार्रवाई कब और किन परिस्थितियों में की जाती है।
सबसे पहले समझें कि इनकम टैक्स रेड (Income tax Raid) और इनकम टैक्स सर्वे (Income Tax Survey) में क्या अंतर है?
आमतौर पर आयकर विभाग (Income Tax Department) के छापे से डरते हैं जिनके बारे में किसी को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं होती है 'इनकम टैक्स सर्वे और रेड' उन्हीं चीजों में से एक है। यहां तक कि कई वास्तविक/निर्दोष करदाता सटीक ज्ञान और जटिल कानूनों की जानकारी की कमी के कारण 'आयकर सर्वेक्षण (Income Tax Survey) और छापे (Income Tax Raid)' से डरते हैं। इसलिए, आयकर विभाग द्वारा किए जाने वाले दौरे और इसके प्रावधानों के बारे में कुछ सामान्य बातें जान लेना जरूरी है।
इनकम टैक्स विज़िट कितने प्रकार की होती हैं?
आम तौर पर आयकर विभाग निम्नलिखित उद्देश्यों के लिए आपके व्यावसायिक स्थान का दौरा कर सकता है।
क्या आईटी सर्वे और आईटी रेड एक ही हैं?
नहीं, सर्वेक्षण (Survey) और छापेमारी (Raid) अलग हैं। लेकिन जब भी कोई सर्वे होता है तो लोग अक्सर इसे छापेमारी कहते हैं, जो पूरी तरह से गलत है।
इनकम टैक्स सर्वे (Income Tax Survey) या सर्वेक्षण (Survey)
खोज और जब्ती (छापे) SEARCH & SEIZURE (RAID)
तो, 'आयकर सर्वेक्षण' क्या है? What is 'Income Tax Survey' ?
आयकर सर्वेक्षण का अर्थ है अधिकृत आयकर अधिकारियों द्वारा आपके व्यवसाय या पेशे के स्थान पर दस्तावेजों का निरीक्षण और नकदी और सूची का सत्यापन कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं की जा रही है। जैसा हाल ही में फिल्म अभिनेता सोनू सूद के घर हुआ।
News for You-
'इनकम टैक्स रेड' क्या है? What is 'Income Tax Raid' ?
आयकर खोज और जब्ती (आमतौर पर RAID के रूप में जाना जाता है) संबंधित व्यक्ति के भवन या स्थान पर अधिकृत आयकर अधिकारियों द्वारा किया गया एक तलाशी अभियान होता है।
यह तब किया जाता है, जब संबंधित व्यक्ति के कब्जे में किसी भी अघोषित संपत्ति या इनकम टैक्स चोरी की सुचना उसके बारे में कुछ भी संदिग्ध होने के बारे में पुख्ता जानकारी या कोई मजबूत सबूत मिलता है। अगर खोज के दौरान आयकर अधिकारी को कोई अघोषित संपत्ति मिलती है, तो वह उसे जब्त करने की शक्ति रखते हैं।
लेखक -अधिवक्ता अर्चना मिश्रा (आयकर एवं GST मामले)
Comments