सत्यमेव जयते!

Today's News

प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान अब तक नहीं मिला? तो फिर ये तरीका अपनाएं!

प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं? जैसे- सरकार आपकी PMAY सबसिडी कब वापस ले सकती है? प्रधानमंत्री आवास योजना में मिले पैसे से दुकान बना सकतें है? प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कितना पैसा मिलेगा? प्रधानमंत्री आवास योजना कुल कितने घरों का निर्माण किया जायेगा? आदि। आज हम इन्हीं सवालों के विषय में बात करेंगे और बतायेंगे आप अपना नाम लिस्ट में कैसे चेक करें।

प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है?

प्रधानमंत्री आवास योजना के एक आवास देने की योजना है जिसके अन्तर्गत केन्द्र सरकार देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (गरीबों), निम्न आय वर्ग तथा मध्यम आय वर्ग के व्यक्तियों को जिनके पास खुद का घर नही है उनको स्वयं के बना-बनाया घर उपलब्ध करवाती है।

प्रधानमंत्री आवास योजना में घर कब तक मिलेगा?

प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) की शुरुआत मोदी सरकार द्वारा दिनांक 22 जून 2015 को की गई थी। प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य वर्ष 2022 तक प्रत्येक गरीब एवं पात्र परिवार को स्वंय का घर उपलब्ध कराना है। इस योजना को PMAY Yojana कहा जाता है। इसके अन्तर्गत सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रो में झुग्गी झोपड़ी, कच्चे मकानों में रहने वाले परिवारों को शामिल किया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत EWS, LIG तथा MIG Income Group के व्यक्तियो को पात्रता के आधार पर वर्ष 2022 तक रहने के लिए घर दे दिया जायेगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 (Pradhan Mantri Awas Yojana 2022)

प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के अंतर्गत घर खरीदने के लिए सरकार द्वारा होम-लोन के ब्याज पर 2.67 लाख रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाती है। इसके अतरिक्त उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद इस योजना के अंतर्गत सस्ती दरों पर मकान भी उपलब्ध करवाता है। उत्तर प्रदेश में लगभग 3516 घरों के लिए इस योजना के अंतर्गत आवेदन मांगे गए हैं। जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के यह मकान उत्तर प्रदेश राज्य के 19 शहरों में स्थित हैं। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा दिए जा रहे इन मकानों को गरीब परिवार के लोग केवल ₹3,50,000 में खरीद सकेंगे। वह सभी लोग जिनकी सालाना इनकम ₹3,00,000 से कम है, इन मकानों के लिए आवेदन के योग्य हैं। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने पहले मकान की किस्त चुकाने का समय 5 वर्ष तक रखा था जिसे बदलकर 3 वर्ष कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना क्यों शुरू की गई?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आरंभ की गई प्रधानमंत्री जन धन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और आयुष्मान भारत योजना जैसी कई योजनायें हैं। इन योजनाओं के माध्यम से देश के आर्थिक रूप से कमजोर (गरीब) नागरिकों का उद्धार हो सकेगा। इसी क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना का भी शुभारम्भ किया गया था जिससे की देश के प्रत्येक गरीब को आवास मिल सके।

www.judicailguru.in

प्रधानमंत्री आवास योजना कुल कितने घरों का निर्माण किया जायेगा?

केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिल्ली में केंद्रीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति की 54वीं बैठक का गठन किया गया था। इस बैठक में शहरी क्षेत्रों में लगभग 3.61 लाख घरों का निर्माण करने के 708 प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान कर दी गई थी। इस बैठक में 13 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने हिस्सा लिया था। ज्ञात हो की 9 जून 2021 तक Pradhan Mantri Awas Yojana के अंतर्गत कुल 112.4 लाख घरों के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। जिनमें से 82.5 लाख घरों का निर्माण करने की तैयारी शुरू की जा रही है एवं 48.31 लाख घरों का निर्माण करके लाभार्थियों को सौंपा जा चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घरों के निर्माण के लिए सरकार द्वारा कुल 7.35 लाख करोड़ रुपए का खर्च किया जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ कौन ले सकता है?

प्रधानमंत्री आवास योजना में किन लोगों को मकान मिलेंगे उसके लिए क्या क्या कंडीशन है? यह जानना बेहद जरूरी है। प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) गरीब लोगों के शुरू की गई योजना है। ज‍िनके पास खुद का घर नहीं है। जैसे जो लोग झुग्‍गी-झोपडी में रहते है या कच्‍चे घर बनाकर रहते है, उनको पक्‍के मकान/घर द‍िलाना ही प्रधानमंत्री आवास योजना का उददेश्‍य है।

प्रधानमंत्री आवास योजना में कौन कौन पात्र है?

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन के लिए लाभार्थी 6.5% की ब्याज की सब्सिडी के पात्र हैं। ऐसे व्यक्ति जिनकी आय या पात्रता नीचे बतायी गयी सूचि के अनुसार हो। लाभार्थी के परिवार की सालाना इनकम 3 लाख रूपये से 6 लाख के बीच होनी चाहिए। घर का सह-स्वामित्व (मालिकाना हक़) परिवार की महिला सदस्य के पास होना चाहिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने का तरीका बहुत आसान है। आप चाहें तो खुद भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा सीएससी केंद्र (ग्राहक सेवा केंद्र) पर जा कर आवेदन करवा सकते हैं। ध्यान रहे आवेदन करने के लिए आपको किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है।

प्रधानमंत्री आवास योजना का फार्म कैसे भरा जाता है?

प्रधानमंत्री आवास योजना का फार्म भरने के लिए आप किसी भी जनसेवा केन्द्र (सीएससी केन्द्र) पर ही जाकर फार्म भरवा सकतें हैं। इसके अलावा अगर आप खुद ही फार्म भर सकते हैं तो ही फार्म भरें। फार्म भरने के बाद आपको अपना एप्लीकेशन नम्बर (Application Number) मिल जायेगा। इस नंबर के माध्यम से आप आपना नाम सूचि में चेक क्र सकतें हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2022-2023 

PMAY के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? यह जानने के लिए पीएमएवाई की आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाएं। मुख्य पृष्ठ पर 'नागरिक आकलन' विकल्प पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेन्यू से 'ऑनलाइन आवेदन' चुनें। प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक पढ़े और तब आवेदन करें।

प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम कैसे देखें?

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपकी पात्रता जांची जाएगी। यदि आप आवास योजना के नियमों के अधीन पात्र है तो आपके द्वारा दिए गये मोबाइल नंबर पर प्रधानमंत्री आवास योजना एप्लीकेशन नंबर आयेगा। अब आप इसी नंबर के माध्यम से अपना नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में देख सकतें हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट 2022 कैसे देखें?

PMAY New List 2021-22 सूची में अपना नाम देखने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आप अपना आधार नंबर ऑफिशल वेबसाइट के कॉलम में भरकर Show के बटन पर क्लिक करें। जैसे ही शो (Show) के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने प्रधानमंत्री आवास योजना बेनिफिशियरी लिस्ट खुल जाएगी। इस लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते हैं।

उत्तर प्रदेश में आवास योजना के घर कितने हैं?

प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के उन सभी नागरिकों को अपना खुद का आवास उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जो अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण खुद का घर नहीं खरीद सकते। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रदेश के नागरिकों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह लक्ष्य 17.58 करोड़ लाभार्थियों को आवास उपलब्ध करवाने का है। इन 17.58 लाख परिवारों में से 10.58 लाख परिवार निर्माणधीन है और बाकी का निर्माण पूर्ण हो चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना से देश भर के नागरिकों को अपने खुद के आवास उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। पूरे देश में लगभग दो करोड़ आवास प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उपलब्ध करवाए गए हैं। जिसमें से 30 लाख परिवार उत्तर प्रदेश से हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

इसके लिए सबसे पहले आपको Gramin Awas Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा। अब अगर आप इस योजना का आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कितना पैसा मिलेगा?

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता के रूप में शहरी क्षेत्र के लोगों को 1,20,000 रूपये और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगो को 1,30,000 रुपये घर बनाने के लिए प्रदान किये जाएंगे। लेकिन यह राशि पूरी तरह से पात्रता पर निर्भर करती है। यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र की सूचि में आते हैं तभी आपको यह लाभ प्रदान किया जायेगा। इसके अतरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana) का लाभ उन्हीं उम्मीदवारों को दिया जाएगा जिन्होंने योजना के लिए आवेदन प्रकिया को पूरा किया हो।

प्रधानमंत्री आवास योजना में मिले पैसे से दुकान बना सकतें है?

प्रधानमंत्री आवास योजना का उदेश्य शहरी एवं ग्रामीण गरीबों को रहने के लिए घर उपलब्ध करवाना है। यदि कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना के अंतर्गत मिले पैसे से दुकान या कोई अन्य व्यवसाय शुरू करता है तो वह अपात्र माना जायेगा।

सरकार आपकी PMAY सबसिडी कब वापस ले सकती है?

यदि अपने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सबसिडी प्राप्त कर ली है और बाद में किसी की शिकायत पर या आपकी पात्रता पर जांच होती है और आप दोषी पाए गये तो सरकार आपकी PMAY सबसिडी वापस ले सकती है।

Comments

ख़बरें सिर्फ़ आपके लिए!

तलाक लेने में कितना खर्च आयेगा और यह खर्च कौन देगा? तलाक लेने से पहले यह कानून जान लें!

पति तलाक लेना चाहता और पत्नी नहीं तो क्या किया जाना चाहिए?

अब चेक बाउंस के मामले में जेल जाना तय है! लेकिन बच भी सकते हैं अगर यह क़ानूनी तरीका अपनाया तो!

तलाक़ के बाद बच्चे पर ज्यादा अधिकार किसका होगा माँ का या पिता का?

जानिए, पॉक्सो एक्ट (POCSO) कब लगता है? लड़कियों को परेशान करने पर कौन सी धारा लगती है?

बालिग लड़की का नाबालिग लड़के से शादी करने पर अपराध क्यों नहीं है? और क्या नाबालिग लड़की अपनी मर्ज़ी से शादी कर सकती है?

जमानत क्या है और किसी व्यक्ति की जमानत कैसे ले सकते हैं?

जानिए दाखिल खारिज़ क्यों ज़रूरी है और नहीं होने पर क्या नुकसान हो सकतें हैं?

लीगल खबरें आपके लिए!