सत्यमेव जयते!

Today's News

LOCKDOWN SECURITY | मास्क में कैसे पहचाने ग्राहक या लुटेरा।

LOCKDOWN SECURITY | मास्क में कैसे पहचाने ग्राहक या लुटेरा।

देश भर में लॉक डाउन की वजह से सैकड़ो लोगों की नौकरी चली गई। कइयों के काम धंधे बंद हो गए तो ऐसे में कुछ शरारती तत्वों के द्वारा लूट-पाट की घटनायें बढ़ सकती हैं।
तो लोगों को अब पहले से अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। लोग ज़्यदातर मास्क लगा कर निकालेंगे जिससे किसी की पहचान कर पाना मुश्किल होगा। लॉकडाउन से बढ़ी बेरोजगारी से लूट की वारदात भी बढ़ने का खतरा पैदा हो गया। इस समस्या से खासकर सर्राफा कारोबारियों को यह दर सत्ता रहा है।

इस से डरे सर्राफा कारोबारियों ने सुरक्षा को लेकर कुछ सुझाव जारी किए हैं।

प्रदेश पुलिस ने भी लोगों को सतर्क रहने और घरों के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे सही रखने की सलाह दी है। सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री ने बताया कि अपनी सुरक्षा को लेकर कुछ रूपरेखा तैयार की गई है। इसके मुताबिक व्यापारियों को सुझाव दिया गया है कि वे अपने यहां आने वाले कस्टमर की फोटो मास्को तरवा कर लें। इससे पहचानने में आसानी होगी।
दुकान में एक समय में दो से ज्यादा कस्टमर एक साथ ना आने दे।

www.judicialguru.in

तय समय सीमा से पहले ही दुकान बंद करने और निकलने की तरकीब अपना सकते हैं।
साथ ही अपने स्टाफ का बीमा जरूर करवाएं। दुकान के बाहर पार्किंग में सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ ही दुकान के एंट्री दौर में इलेक्ट्रॉनिक रिमोट वाला लॉक करवाएं।

Comments

ख़बरें सिर्फ़ आपके लिए!

तलाक लेने में कितना खर्च आयेगा और यह खर्च कौन देगा? तलाक लेने से पहले यह कानून जान लें!

पति तलाक लेना चाहता और पत्नी नहीं तो क्या किया जाना चाहिए?

अब चेक बाउंस के मामले में जेल जाना तय है! लेकिन बच भी सकते हैं अगर यह क़ानूनी तरीका अपनाया तो!

तलाक़ के बाद बच्चे पर ज्यादा अधिकार किसका होगा माँ का या पिता का?

जानिए, पॉक्सो एक्ट (POCSO) कब लगता है? लड़कियों को परेशान करने पर कौन सी धारा लगती है?

बालिग लड़की का नाबालिग लड़के से शादी करने पर अपराध क्यों नहीं है? और क्या नाबालिग लड़की अपनी मर्ज़ी से शादी कर सकती है?

जमानत क्या है और किसी व्यक्ति की जमानत कैसे ले सकते हैं?

जानिए दाखिल खारिज़ क्यों ज़रूरी है और नहीं होने पर क्या नुकसान हो सकतें हैं?

लीगल खबरें आपके लिए!