ग्राम विकास विभाग कल यानि 11 जून को एक ऐप लांच करेगा। इस ऐप के माध्यम से 11 जुलाई तक आवेदन किए जा सकेंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार ग्राम विकास विभाग की तरफ से प्रदेश की 58000 ग्राम पंचायतों में बैंकिंग कॉरस्पॉडेंट सखी यानि बैंकिंग सखी की नियुक्ति करने जा रहा है। यह नियुक्तियां महिला स्वयं सहायता समूह के जरिए की जाएगीं।
इसमें खास बात यह है की प्रत्येक बैंकिंग सखी को ₹4000 प्रति माह का वेतन दिया जाएगा। यही नहीं हार्डवेयर जैसे लैपटॉप या टैबलट खरीदने के लिए बैंकिंग सखियों को ₹75000 का काम ब्याजदर पर आसान कर्ज दिया जाएगा। इस योजना में चयन का आरक्षण के आधार पर होगा। ग्राम विकास विभाग ने बैंकिंग में सखियों की नियुक्ति के लिए शासनादेश मंगलवार को जारी कर दिया है।
बैंकिंग सखी योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल लेन देन को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को बैंकों की सेवाएं आसानी मिल सकेंगी। इस की नियुक्ति कैसे होगी इस बारे में विभाग ने स्पष्ट किया है कि बैंकिंग सखियां की नियुक्ति स्वयं सहायता समूह के जरिये की जाएगी।
समूह के सबसे वरिष्ठ सदस्य और संचालन में अहम भूमिका निभाने वाले को चुना जाएगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कमजोर और आर्थिक मदद कर रही महिलाओं का इन महिलाओं को किसी सहायता समूह यानी सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ना होगा नियुक्ति के लिए।
Comments