सत्यमेव जयते!

Today's News

आधार में बायोमेट्रिक अपडेट करवाना भी पड़ेगा महंगा : UIDAI

आधार में बायोमेट्रिक अपडेट करवाना भी पड़ेगा महंगा : UIDAI

आधार में बायोमेट्रिक यानी फोटो अंगुलियों के निशान और आयरिश (आँखों की पुतली) अपडेट करवाने के लिए लोगों को अब ज्यादा जेब ढीली करनी होगी।

UIDAI के नए आदेश के मुताबिक बायोमेट्रिक अपडेट का शुल्क दोगुना कर दिया गया है। अब इसके लिए ₹50 के रुपए के बजाय ₹100 देने होंगे। 
सूत्रों के मुताबिक नाम पता, जन्म, तिथि और मोबाइल नंबर यानि डेमोग्राफिक अपडेट के शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है वह पहले की दरों पर ही होगा। इसके लिए लोगों को पहले की तरह ₹50 ही देने होंगे। 

UIDAI के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक अगर कोई फोटो अंगुलियों के निशान और आयरिश के साथ नाम पता जन्म तिथि और मोबाइल नंबर भी बदलना चाहता है तो उसे ₹100 शुल्क देना होगा यानी बायोमेट्रिक के साथ डेमोग्राफिक अपडेट मुफ्त में करवा सकेंगे।

दो बार होता है बायोमेट्रिक अपडेट
UIDAI के अधिकारियों के मुताबिक जीवन में दो बार बायोमेट्रिक अपडेट जरूरी है।पहला 5 साल और दूसरा 15 साल की उम्र में किया जाता है। यह अपडेट आधार पंजीकरण और सुधार केंद्रों पर पूरी तरह निशुल्क है। 

Comments

ख़बरें सिर्फ़ आपके लिए!

तलाक लेने में कितना खर्च आयेगा और यह खर्च कौन देगा? तलाक लेने से पहले यह कानून जान लें!

पति तलाक लेना चाहता और पत्नी नहीं तो क्या किया जाना चाहिए?

अब चेक बाउंस के मामले में जेल जाना तय है! लेकिन बच भी सकते हैं अगर यह क़ानूनी तरीका अपनाया तो!

तलाक़ के बाद बच्चे पर ज्यादा अधिकार किसका होगा माँ का या पिता का?

जानिए, पॉक्सो एक्ट (POCSO) कब लगता है? लड़कियों को परेशान करने पर कौन सी धारा लगती है?

बालिग लड़की का नाबालिग लड़के से शादी करने पर अपराध क्यों नहीं है? और क्या नाबालिग लड़की अपनी मर्ज़ी से शादी कर सकती है?

जमानत क्या है और किसी व्यक्ति की जमानत कैसे ले सकते हैं?

जानिए दाखिल खारिज़ क्यों ज़रूरी है और नहीं होने पर क्या नुकसान हो सकतें हैं?

लीगल खबरें आपके लिए!