अंतर धार्मिक विवाह करने के लिए किसकी अनुमति ज़रूरी है? क्या कोर्ट मैरिज रजिस्ट्रार विवाह पंजीकरण करने से इनकार कर सकता है? जानिए प्राविधान

ऐसे सभी भारतीय नागरिक जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी हो वे मतदाता पहचान पत्र बनवाने के योग्य हैं लेकिन इसकी क्या प्रक्रिया है कितना समय लगता है वोटर कार्ड बनवाने में इसकी पूरी जानकारी नीचे मौजूद है।
यदि आपके में भी यह सवाल है कि-
तो इसके लिए यंहा दी गई यह जानकारी ध्यान से पढ़ें।
फार्म 6
निर्वाचक नामावली (सूची) में नाम को सम्मिलित कराने के लिए।
फार्म 6ए
किसी प्रवासी निर्वाचक (जो भारत के बाहर निवास करता हो) द्वारा नामावली में नाम सम्मिलित करना कराने के लिए।
फार्म 7
निर्वाचक नामावली से नाम विलोपित (हटवाने के लिए) करने के लिए।
फार्म 8
निर्वाचक नामावली में प्रविष्टियों (वोटर कार्ड सही करवाने के लिए) की शुद्धि कराने के लिए।
फार्म 8 ए
एक ही निर्वाचन क्षेत्र में पते में परिवर्तन करवाने के लिए।
मोबाइल पर Voter Helpline app डाउनलोड करके भी उक्त सेवाएं प्राप्त की जा सकती हैं।
फार्म- 6, 6ए, 7, 8 व 8ए में संबंधित आवेदन ऑफलाइन भी यथानिर्दिष्ट स्थानों पर जमा कर सकते हैं।
संक्षिप्त पुनरीक्षण की अवधि में सभी फार्म अपने बूथ लेवल अधिकारी, पदाभिहित अधिकारी, तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केंद्र, जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से अथवा वेबसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in से डाउनलोड कर प्राप्त किए जा सकते हैं।
संबंधित फार्म पर अपना आवेदन फोटो पता जन्मतिथि के प्रमाण सहित निम्नलिखित स्थानों पर जमा कर सकते हैं।
उपरोक्त सभी संबंधित फार्म ऑनलाइन माध्यम से भी घर बैठे भरे जा सकते हैं। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं संशोधन के लिए आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं संशोधन इत्यादि कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित ऑनलाइन वेब पोर्टल https://voterportal.eci.gov.in या https://nvsp.in पर अपने Mobile Number/E-mail ID/Voter ID Number अथवा अपने Facebook/G-mail/Twitter/Linkdin द्वारा Login करके प्राप्त कर सकते हैं।
इसके लिए आप टोल फ्री नंबर 1950 भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
मतदाता सूचियों का आलेख इस वर्ष 1 नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 के मध्य सभी मतदान केंद्रों पर देखने के लिए उपलब्ध होगा। आप सम्बंधित मतदान केंद्र पर जाकर अपना नाम व वोटर विवरण जाँच सकते है
इसके अलवा वेबसाइट www.ceouttarpadesh.nic.in पर search your name Electral Roll बटन पर क्लिक कर मतदाताओं द्वारा अपने से संबंधित विवरण को देखा जा सकता है। इसके अतिरिक आप https://electoralsearch.in पर भी अपना नाम देख सकते हैं।
Comments